66666..स्टोक्स के छक्कों के तूफ़ान में उड़े कंगारू, टूटा 33 साल का रिकॉर्ड, 144 साल के इतिहास के बने तीसरे धुरंधर
England vs Australia, 3rd Test: लीड्स के हेडिंग्ले (Headingley, Leeds) में खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes 2023) के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेन स्टोक्स ने ताबड़तोड़ पारी खेली। पहले दिन 3 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) ने दूसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाया|
हालांकि एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पूरी टीम 237 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने पहली पारी में 26 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स होने पर 116/4 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया की कुल बढत 142 रनों की हो गयी है|
England vs Australia, 3rd Test
दूसरे दिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे| हालांकि दूसरे दिन की दूसरी गेंद पर ही पैट कमिंस ने जो रूट को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो भी 12 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। इंग्लैंड की आधी टीम 87 रनों पर पवेलियन लौट गई|
यहाँ से कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की ढहती पारी को संभाला और अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। पिछले मैच के शतकवीर स्टोक्स ने मोईन अली के साथ मिलकर 44 रनों की अहम साझेदारी की। मोईन अली 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे और उसके तुरंत बाद क्रिस वोक्स भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। मार्क वुड ने आते ही 3 छक्के लगाये लेकिन पैट कमिंस ने उनकी 8 गेंद पर 24 रन की तेज पारी को आगे नहीं बढने दिया।
कप्तान बेन स्टोक्स ने विपरीत परिस्थिति में निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। अंतिम विकेट के लिए बेन स्टोक्स ने ऑली रॉबिन्सन के साथ मिलकर 38 रन जोड़े| पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 80 रनों की कप्तानी पारी खेली। बेन स्टोक्स ने अपनी पारी ताबड़तोड़ पारी में 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाये। ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के समक्ष इंग्लैंड की पहली पारी 237 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे अधिक 6 विकेट अर्जित किये।
पहली पारी में 26 रनों की अहम बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी| सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फ्लॉप रहे और पहली पारी की तरह स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। इंग्लिश गेंदबाज ब्रॉड ने वॉर्नर को 17 बार टेस्ट क्रिकेट में पवेलियन की राह दिखाई। पहला विकेट जल्द गिरने के बाद मार्नस लैबुशेन और उस्मान ख्वाजा ने दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की अहम साझेदारी की।
मोईन अली ने मार्नस लैबुशेन और फिर स्टीव स्मिथ के रूप में दो बड़े विकेट हासिल किये| इसके बाद क्रिस वोक्स ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरे दिन का स्टंप्स होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 116 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड 18 और मिचेल मार्श 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं| तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने कुल 142 रनों की बढ़त बना ली है। Ben Stokes टेस्ट में 6 हजार रन और 100 प्लस विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।