CRICKET

66666..रॉबिन उथप्पा के तूफ़ान में उड़ी शाहरुख खान की टीम, 33 गेंद खेल मचाई तबाही, पावेल की छक्कों की बौछार

दुबई में शुक्रवार को इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) टूर्नामेंट का आगाज़ बेहद ही शानदार तरीके से हुआ। पहला मुकाबला (Dubai Capitals vs Abu Dhabi Knight Riders, 1st Match) दुबई कैपिटल्स और अबूधाबी नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। दुबई ने इस मुकाबले (Dubai Capitals vs Abu Dhabi Knight Riders, 1st Match) को 73 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

मैच (Dubai Capitals vs Abu Dhabi Knight Riders, 1st Match) में टॉस हारकर पहले खेलते हुए दुबई कैपिटल्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज जो रूट ने दो चौके और दो छक्के जड़ते हुए 26 रनों की तेज पारी खेली। इसके बाद राजपक्षे 9 रन बनाकर आउट हो गए| लेकिन दूसरे ओपनर रॉबिन उथप्पा क्रीज पर टिके रहे।

रॉबिन ने तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 42 रनों की शानदार पारी खेली। उथप्पा के बाद रोवमेन पॉवेल ने आतिशी बल्लेबाजी की और अबूधाबी नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की धुनाई की। पावेलने 29 गेंदों का सामना करते हुए 48 रनों की धुआंधार पारी खेली। पॉवेल के अलावा सिकंदर रजा ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया, उन्होंने 26 रनों की धाकड़ पारी खेली।

इस तरह दुबई कैपिटल्स ने 6 विकेट पर 187 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। अबूधाबी की टीम के लिए रवि रामपॉल और अली खान ने दो-दो विकेट हासिल किए। Dubai Capitals vs Abu Dhabi Knight Riders, 1st Match में उथप्पा ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 33 गेद पर तीन चौके और दो चक्के जड़ते हुए 43 रन बनाये| उथप्पा Dubai Capitals vs Abu Dhabi Knight Riders, 1st Match में सुनील नरेन की एक सीधी गेंद पर बोल्ड हो गये| उथप्पा ने मैच में बेहद ही आकर्षक शॉट्स खेले|

दुबई कैपिटल्स स्क्वॉड- भानुका राजपक्षे, रोवमैन पॉवेल (सी), जो रूट, रॉबिन उथप्पा (डब्ल्यूके), रवि बोपारा, यूसुफ पठान, सिकंदर रजा, इसुरु उदाना, मुजीब उर रहमान, हजरत लुकमान, आकिफ राजा.

अबू धाबी नाइट राइडर्स स्क्वाड- पॉल स्टर्लिंग, सुनील नरेन (c), ब्रैंडन किंग, कॉलिन इनग्राम, फहद नवाज़, आंद्रे रसेल, ज़ावर फ़रीद, कॉनर एस्टरहुइज़न (wk), अकील होसेन, रवि रामपॉल, अली खान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *