CRICKET

66666.. KKR के बैटर ने 43 गेंद खेल मचाय ग़दर, 6 छक्के जड़ क्लासेन ने रचा इतिहास, हारी राशिद की टीम

The Hundred Mens Competition 2023: द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 के 15वें मुकाबले में ओवल इनविसिबल्स टीम ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 9 रन से पराजित किया। मुकाबले (Northern Superchargers vs Oval Invincibles, 15th Match) में पहले खेलते हुए ओवल इनविसिबल्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम निर्धारित 100 गेंदों के खेल में 8 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। जॉर्डन कॉक्स को बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Northern Superchargers vs Oval Invincibles, 15th Match

टूर्नामेंट के 15वें मैच (Northern Superchargers vs Oval Invincibles, 15th Match) ओवल इनविसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विल जैक्स (40 रन, 25 गेंद) और जॉर्डन कॉक्स (73 रन, 38 गेंद)ने मिलकर पारी को संभाला| दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 44 गेंद पर 69 रनों की बेशकीमती साझेदारी की।

इस दौरान विल जैक्स ने 40 रन का योगदान दिया। उनके आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन और कॉक्स ने तेजी से पारी को आगे बढ़ाया। क्लासेन ने 22 गेंद पर 6 छक्के की मदद से 46 रन कूट दिए। वहीं जॉर्डन कॉक्स आखिर तक टिके रहे और 38 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेलकर लौटे। सैम करन ने भी 12 गेंद पर 24 रन का योगदान दिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही| टीम ने सिर्फ 28 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। मैथ्यू शॉर्ट बिना खाता खोले Atkinson की गेंद पर आउट हो गए और हैरी ब्रूक 4 ही रन बनाकर चलते बने। KKR की तरफ से खेल चुके टॉम बैंटन एक छोर पर टिके रहे| टॉम का एडम हॉस ने उनका अच्छा साथ दिया।

मिडिल ऑर्डर में हॉस ने सिर्फ 19 गेंद पर 3 छक्के और इतने ही चौके जड़ते हुए 41 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा बाकी बल्लेबाज टॉम बैंटन का साथ नहीं दे सके। बैंटन ने एक छोर पर टिके रहकर 43 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली|हालांकि इस सब के बावजूद टीम को आखिर में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *