CRICKET

66666..शाहबाज अहमद के छक्कों से दहली धोनी की सिटी, WWWW..गेंद से तबाही मचा जबड़े से छीनी जीत, खेल मंत्री का धमाल

विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में एक से बढकर एक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में Madhya Pradesh vs Nagaland, Round 6, Elite Group D मैच में एमपी की टीम ने जीत दर्ज की. Madhya Pradesh vs Nagaland, Round 6, Elite Group D मैच में पहले खेलते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने 424/3 रन बनाये.

यश दुबे ने 150 गेंद पर 19 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 195 नाबाद रन बनाये. वहीं रजत पाटीदार ने 29 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 50 रन बनाये. जवाब में नागालैंड की टीम 103 रन पर सिमट गयी. एमपी की तरफ से आवेश खान 4 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट और कुलदीप सेन ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए.

विजय हजारे ट्रॉफी के अंतर्गत Bengal vs Services, Round 6, Elite Group E मैच रांची में खेला गया. Bengal vs Services, Round 6, Elite Group E मैच में बंगाल ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 426 रन बनाये. Bengal vs Services, Round 6, Elite Group E मैच में बंगाल की तरफ से सुदीप ने 162 रन, अभिमन्यु ने 122 रन और शाहबाज ने 59 रन बनाये.

शाहबाज ने अपनी पारी में महज 28 गेंद पर 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. मनोज तिवारी ने 8 गेंद पर दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 20 रन बनाये. जवाब में सेना (Services) की टीम 379/9 रन ही बना सकी. शाहबाज अहमद ने 58 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए.

रणजी ट्रॉफ़ी जीतना अभी भी मेरा सबसे बड़ा सपना है: मनोज तिवारी | Cricket |  ESPNcricinfo.comवहीं राहुल त्रिपाठी ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतकों की हैट्रिक लगा दी है. महाराष्ट्र के इस सलामी बल्लेबाज ने सोमवार को मिजोरम के खिलाफ शतक जमाया. राहुल त्रिपाठी के शतक के दम पर महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 341 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. मिजोरम की टीम इस स्कोर के जवाब में आठ विकेट खोकर 158 रन ही बना पाई और 183 रनों से मैच हार गई.

Ashar Hayat

Ashar Hayat is our content writer. her areas of interest are Sports and Education.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *