66666..विंडीज बैटर के तूफानी शतक में उड़ी पठान की टीम, रॉबिन उथप्पा ने की छक्कों की बारिश, इमरान का धमाल
Legends League Cricket 2023: लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) का 6वां मैच देहरादून (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Dehradun) में खेला गया। देहरादून के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Dehradun) में मनिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स (Manipal Tigers vs Bhilwara Kings) के बीच टक्कर हुई। हरभजन सिंह के नेतृत्व वाली मनिपाल टीम ने मुकाबला 89 रनों से अपने नाम किया। मैच (Manipal Tigers vs Bhilwara Kings, 6th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए मनिपाल टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 211 रनों का स्कोर खड़ा किया| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भीलवाड़ा की टीम महज 122 रन पर सिमट गयी।
Manipal Tigers vs Bhilwara Kings, 6th Match
छठे मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आमंत्रण पर मनिपाल के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आये रोबिन उथप्पा और चैडविक वॉल्टन ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 87 रन की साझेदारी की। रोबिन उथप्पा 51 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए|
वहीं दूसरे छोर पर खड़े विंडीज बैटर वॉल्टन ने हेमिल्टन मस्काद्जा के साथ मिलकर 114 रन की पार्टनरशिप की। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आये हेमिल्टन मस्काद्जा 37 रन बनाकर रिटायर हो गए। इसके बाद चैडविक वॉल्टन ने अपना शतक पूरा किया। वॉल्टन ने 55 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भीलवाड़ा के लिए क्रिस बर्नवेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
जवाब में 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भीलवाड़ा के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। टीम ने पहले 2 विकेट 11 रनों पर गंवा दिए। सलामी बल्लेबाजी तिलकरत्ने दिलशान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाये| मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज अहम योगदान नहीं दे सका। दिग्गज बल्लेबाज युसुफ पठान 16 रन, क्रिस बर्नवेल 16 और कप्तान इरफान पठान 5 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में अनुरीत सिंह ने 15 रनों की नाबाद पारी खेली। भीलवाड़ा की पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना सकी| इमरान खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अर्जित किये।
PLAYER OF THE MATCH
Chadwick Walton