CRICKET

66666..रॉबिन उथप्पा ने अमेरिका में उड़ाया गर्दा, लेंडल सिमंस ने की छक्कों की बारिश, शान से जीती मिस्बाह की टीम

US Masters T10 League 2023: यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में 22 अगस्त 2023 को मंगलवार के दिन तीन मैच खेले गए। लीग के दसवें मैच में मोरिसविले यूनिटी ने कैलिफोर्निया नाइट्स को 7 विकेट से हराया। वहीं 11वें मैच में टेक्सास चार्जर्स ने न्यु जर्सी लेजेंड्स के खिलाफ 8 विकेटों से जीत दर्ज की। 12वें मैच (New York Warriors vs Atlanta Riders, 12th Match) में न्युयॉर्क वारियर्स की टीम ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

New York Warriors vs Atlanta Riders, 12th Match

टूर्नामेंट के 12वें मैच (New York Warriors vs Atlanta Riders, 12th Match) में अटलांटा राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 103 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 25 गेंद पर 02 चौके और 02 जड़ते हुए 32 रन और लेंडल सिमंस ने 23 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 41 रनों की पारी खेली। New York Warriors की तरफ से सोहेल खान ने 15 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्युयॉर्क वारियर्स ने टार्गेट को 10 ओवर में 4 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। सलामी बल्लेबाज दिलशान ने 2 छक्के जड़ते हुए 24 रन और अफरीदी ने 10 गेंद पर चौका व छक्का जड़ते हुए 14 रन बनाए| वहीं मध्यक्रम में जोनाथन कार्टर ने 19 गेंद पर नाबाद 04 छक्के और दो चौके जड़ते हुए 41 रन बनाए। वहीं मिस्बाह उल हक ने भी 8 गेंद पर 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 15 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *