66666..पार्थिव पटेल ने टी 10 लीग में मचाई तबाही, आसिफ अली-सेफर्ट ने उड़ाया गर्दा, केपटाउन आर्मी को डरबन कैलेंडर्स ने रौंदा
Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले सीजन की शुरुआत हो गयी है। टूर्नामेंट (Zim Afro T10 2023) में शुक्रवार को दूसरे दिन कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। आपको बता दें लीग (Zim Afro T10 2023) का आगाज 20 जुलाई को होना था| लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले मैच (रीशेड्यूल) में बुलावायो ब्रेव्स ने हरारे हरिकेंस को 49 रनों से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में केपटाउन सैम्प आर्मी को डरबन कैलेंडर्स ने 8 रन से पराजित किया।
Cape Town Samp Army vs Durban Qalandars, 2nd Match
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन (Durban Qalandars) ने निर्धारित 10 ओवर्स में 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने 25 गेंद पर 03 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 38 रन और टिम साइफर्ट ने 22 गेंद पर 06 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 49 रन बनाए। आखिर में आसिफ अली ने 6 गेंद पर 02 छक्के और चौका जड़ते हुए 17 रन की पारी खेली|
जवाब में केपटाउन की टीम (Cape Town Samp Army) ने 5 विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई। Cape Town Samp Army की तरफ से 52 रन तक 5 विकेट गंवाने के बाद पार्थिव पटेल और करीम जनत ने पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 66 रनों की अविजित साझेदारी की। इस दौरान पार्थिव पटेल ने 14 गेंद पर नाबाद 04 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 37 रन और करीम जनात ने 13 गेंद पर 03 छक्के और चौका जड़ते हुए नाबाद 30 रन बनाए| हालांकि दोनों ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।