CRICKET

66666..डी कॉक ने मचाई तबाही, आखिरी ओवर में चेन्नई की टीम ने जबड़े से छीनी जीत, शेफर्ड ने 200 के स्ट्राइक से कूटे रन

साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) के दूसरे मैच (Durban Super Giants vs Joburg Super Kings, 2nd Match) में फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की अगुवाई वाली जोबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 16 रनों से पराजित किया। Durban Super Giants vs Joburg Super Kings, 2nd Match में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया|

जवाब में डरबन सुपर जायंट्स की टीम क्विंटन डी कॉक की धुधांधार पारी के बावजूद 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 174 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में टीम 21 रन बनाने में असफल रही और मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी| डोनावन फरेरा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Durban Super Giants vs Joburg Super Kings, 2nd Match में जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। Joburg Super Kings टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और सिर्फ 27 रन तक 4 विकेट खो दिए। कप्तान फाफ डू प्लेसी एक छोर पर टिके रहे और 33 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। 99 रनों पर उनके आउट होने के बाद ऐसा लगा कि सुपर किंग्स की टीम ज्यादा रन नहीं बना पाएगी।

डोनावन फरेरा ने खेली तूफानी पारी

हालांकि निचले क्रम में डोनावन फरेरा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 40 गेंद पर 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाये| फरेरा ने तूफानी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। रोमारियो शेफर्ड ने उनका अच्छा साथ दिया और 20 गेंद पर ताबड़तोड़ 40 रन बनाए।

Durban Super Giants vs Joburg Super Kings, 2nd Match में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की शुरूआत काफी बेहतरीन रही। क्विंटन डी कॉक और काइले मेयर्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11 ओवरों में ताबड़तोड़ 98 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। काइले मेयर्स 29 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए|

डी कॉक की धुआंधार बल्लेबाजी

अफ़्रीकी बल्लेबाज डी कॉक ने सिर्फ 52 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 78 रन कूट दिए। हालांकि बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम हित में रन नहीं बना पाए| इसी वजह से Durban Super Giants की टीम 20 ओवर में 174 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।

आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 21 रन

Durban Super Giants vs Joburg Super Kings, 2nd Match मैच में सुपर जायन्ट्स की टीम को 21 रन की जरूरत आखिरी ओवर में थी| हालांकि अल्जारी ने आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन खर्च किये और एक विकेट हासिल किया| जोसफ की शानदार गेंदबाजी के दम पर Durban Super Giants vs Joburg Super Kings, 2nd Match में चेन्नई की फ्रेंचाइजी वाली टीम ने जीत दर्ज की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *