66666… टीम डेविड ने की छक्कों की आतिशबाजी, रायडू-पूरण का धमाल, अबूधाबी में शान से जीती मुंबई इंडियन्स
International League T20, 2024: इंटरनेशनल लीग टी 20 2024 के चौथे मैच में एमआई अमीरात ने गल्फ जायंट्स (Gulf Giants vs MI Emirates) को 18 रनों से हराकर जीत दर्ज की। अबू धाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये मैच में पहले खेलते हुए एमआई अमीरात ने 20 ओवर में 179/5 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में गल्फ जायंट्स पूरे ओवर खेलकर 161/9 का ही स्कोर बना सकी। एमआई अमीरात के टिम डेविड (15 गेंद, 5 छक्के, 41* रन) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
MI Emirates vs Gulf Giants, 4th Match
मुकाबले में गल्फ जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी| आमंत्रण पर पहले खेलते हुए एमआई अमीरात को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया। टीम के ओपनर ओपनर विल स्मीड 4 गेंदों में 1 रन बनाकर 3 के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने 18 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली। आंद्रे फ्लेचर ने भी 38 गेंदों में 28 रनों की बेहद धीमी पारी खेलकर 12वें ओवर में 66 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। यहाँ से कप्तान निकोलस पूरन और अम्बाती रायडू ने 32 गेंदों में 69 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। अंबाती रायडू ने 16 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया।
वहीं दूसरी तरफ पूरन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 28 गेंदों में 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आखिरी में दर्शकों को ऑस्ट्रेलियाई बैटर टिम डेविड की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली| टिम डेविड ने 15 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर टीम के स्कोर को 170 के पार पहुँचाया। डेविड की पारी में दो चौके और पांच गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। गल्फ जायंट्स की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गल्फ जायंट्स की शुरुआत खराब रही| टीम के सलामी बल्लेबाज जैमी स्मिथ (17) के साथ मिलकर कप्तान जेम्स विन्स ने 48 रनों की शुरुआत दिलाई। हालाँकि, छठे ओवर में पहले स्मिथ आउट हुए और फिर इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आये जॉर्डन कॉक्स खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद उस्मान खान ने 20 गेंदों में थोड़ी तेजी से 22 रनों का योगदान दिया| जेम्स विन्स ने 43 गेंदों में 52 रन की कप्तानी पारी खेली।
इसके बाद जेमी ओवरटन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक चौके और पांच छक्के की मदद से 18 गेंदों में 41 रन बनाये। तूफानी पारी खेलकर ओवरटन 19वें ओवर में 155 के स्कोर पर आउट हुए। इसी ओवर में शिमरोन हेटमेयर भी 15 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये। एमआई अमीरात की तरफ से फजलहक़ फारूकी ने सबसे ज्यादा चार विकेट अर्जित किये।