66666…अंबाती रायडू ने विंडीज में मचाया घमासान, 6 छक्के जड़ लुईस ने रचा इतिहास, शाई हॉप ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
Caribbean Premier League 2023: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के 8वें मैच (St Kitts and Nevis Patriots vs Guyana Amazon Warriors, 8th Match) में गयाना अमेजन वारियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 65 रनों से पराजित किया।
लीग के 8वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) 16.5 ओवर में महज 132 रन बनाकर सिमट गई। गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
St Kitts and Nevis Patriots vs Guyana Amazon Warriors, 8th Match
टूर्नामेंट की 8वें मैच में सेंट किट्स के कप्तान एविन लुईस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 2 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज बिना खाता खोले आउट हो गए।
हालांकि सैम अयूब (Saim Ayub) ने 17 गेंद पर 3 चौके और छक्का जड़ते हुए 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मध्यक्रम में विंडीज बैटर शाई होप ने 32 गेंद पर 04 छक्के जड़ते हुए 54 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड 10 गेंद पर 2 चौके और 02 छक्कों की मदद से 25 रन बनाये। St Kitts and Nevis Patriots की तरफ से ओशेन थॉमस ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत काफी खराब रही। St Kitts and Nevis Patriots की टीम ने 28 रन पर अपने 2 बहुमूल्य विकेट गंवा दिए। St Kitts and Nevis Patriots टीम के कप्तान एविन लुईस और अंबाती रायडू के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया| St Kitts and Nevis Patriots की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही।
एविन लुईस ने 24 गेंद पर 1 चौके और 6 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 48 रन बनाए। वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 24 गेंद पर 2 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 32 रनों की पारी खेली। आखिर में St Kitts and Nevis Patriots की टीम 132 रन बनाकर सिमट गई। गुडाकेश मोती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए।