6,6,6,6,4,6: जिम्बाब्वे का ये बल्लेबाज बना ‘युवराज’, एक ओवर में 34 रन ठोके, तोड़े कई रिकॉर्ड
हरारे में खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 10 रन से हरा दिया. इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने यह सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली.
रेयान ने खेली तूफानी पारी
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने रयान बर्ल के तूफानी अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी. इस मैच में जिम्बाब्वे के रयान बर्ल ने महज 28 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
Zimbabwe won by 10 runs and clinched the series by 2-1.#BCB #Cricket #ZIMvBAN pic.twitter.com/yWNMmfSUaL
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 2, 2022
एक ओवर में आए 34 रन
जिम्बाब्वे के लिए सबसे शानदार 15वां ओवर रहा जिसमें रयान ने बांग्लादेशी गेंदबाज नसुम अहमद के खिलाफ 5 छक्के और एक चौका जड़ते हुए कुल 34 रन बटोरे. इसके साथ ही रयान T20I क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद T20I में चौथा सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए.
अगर रयान 5वीं गेंद पर चौके की जगह छक्का लगा देते, तो वह T20I क्रिकेट के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाते.
तीसरा सबसे महंगा ओवर
T20I क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर है जिन्होंने 2007 T20I वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ते हुए कुल 36 रन बटोरे थे. दूसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड है जिन्होंने 2021 में श्रीलंका के गेंदबाद अकिला धनंजय के एक ओवर में लगातार 6 गगनचुंबी छक्के लगाए थे.
6⃣6⃣6⃣6⃣4⃣6⃣ in an over 🤯
Ryan Burl is on 🔥
Watch all the #ZIMvBAN matches on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 pic.twitter.com/NioNKWAKhy
— ICC (@ICC) August 2, 2022
T20I क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन-
36- युवराज सिंह
36- कायरन पोलार्ड
34- रयान बर्ल
32- जोस बटलर