6666..सुरेश रैना के तूफ़ान में उड़ी गंभीर की टीम, शतक से चूके गुरकीरत, अमला हुए फ्लॉप तो मुनाफ चमके
Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) का 5वां मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद (India Capitals vs Urbanrisers Hyderabad) के बीच खेला गया। मैच (India Capitals vs Urbanrisers Hyderabad, 5th Match) में इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम ने 20 ओवर में 189/5 रन बोर्ड पर लगाये| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बना पाई|आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को इंडिया कैपिटल्स ने अंतिम बॉल पर 3 रनों से गंवा दिया। सुरेश रैना के नेतृत्व में हैदराबाद की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है।
India Capitals vs Urbanrisers Hyderabad, 5th Match
मैच (India Capitals vs Urbanrisers Hyderabad, 5th Match) आमंत्रित किये जाने पर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज फ्लॉप रहे| टीम के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ महज 3 रन और मार्टिन गप्टिल 2 रन बनाकर आउट हो गये| इसके बाद भारत के ही गुरकीरत सिंह मान और सुरेश रैना के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई।
कप्तान रैना ने 27 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 46 रन बनाये। वहीं गुरकीरत सिंह दूसरे छोर पर खड़े रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। चौथे विकेट के लिए गुरकीरत ने पीटर ट्रेगो के साथ मिलकर 63 रन की साझेदारी की। गुरकीरत सिंह ने 89 रनों की जबरदस्त पारी खेली जबकि ट्रेगो ने 36 रन का योगदान दिया। इंडिया कैपिटल्स के लिए इसुरु उड़ाना ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
190 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद लचर रही। टीम के कप्तान गौतम गंभीर पहली ही गेंद पर आउट हो गए| इसके बाद हाशिम अमला भी महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे गये। शुरुआत झटकों से टीम उबर नहीं पारी और 43 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए|
यहाँ से इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने रिकार्डो पॉवेल के साथ मिलकर 72 रन की साझेदारी की| उसके बाद एश्ले नर्स के साथ मिलकर 42 रनों की साझेदारी की। केविन पीटरसन ने 4 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 77 रन बनाये जबकि एश्ले नर्स 41 रन बनाकर नाबाद रहे। अर्बनराइजर्स की तरफ से क्रिस म्पोफु ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।