CRICKET

6666..मिशेल मार्श ने ठोका हाहाकारी शतक, तोड़ा रिकी पोंटिंग का 22 साल पुराना रिकॉर्ड, 67 महीने का सूखा खत्म

England vs Australia, 3rd Test: हेंडिगले लीड्स (Headingley, Leeds) में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 102 गेंद पर शतक पूरा किया.

शतक के साथ ही मिशेल मार्श ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज मार्श इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विक्टर ट्रम्पर (Victor trumper) हैं.

विक्टर ट्रम्पर (Victor trumper) ने साल 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्‍ड ट्रेफेड टेस्ट मैच में 95 गेंद पर शतक लगाने का कारनामा किया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 67 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया है. मार्श ने इससे पहले टेस्ट में शतक साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही जड़ा था.

इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की लिस्ट

विक्टर ट्रम्पर- 95 गेंद पर शतक (1902)
मिशेल मार्श– 102 गेंद पर शतक (2003)
क्लेम ” हिल – 105 गेंद पर शतक (1902)
ट्रेविस हेड- 106 गेंद पर शतक (2023)
रिकी पोंटिंग- 113 गेंद पर शतक (2001)

मैच (England vs Australia, 3rd Test) की बात करें तो मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 118 गेंद पर 118 रन की पारी खेली. मार्श ने अपनी शतकीय पारी में 17 चौके और 4 आकर्षक छक्के लगाए. मिशेल मार्श के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए हैं. वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट 68 रन पर गिर गए हैं. दूसरे दिन इंग्लैंड ने 181/8 (45) रन बना लिए हैं. इंग्लैंड अभी ऑस्ट्रेलिया से 82 रन पीछे हैं.

इंग्लैंड गेंदबाजों का कमाल

एशेज के तीसरे टेस्ट मैच (England vs Australia, 3rd Test) में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. इंग्लैंड के मार्क वुड ने जिस गति के साथ गेंदें की, उसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. मार्क वुड ने 5 विकेट लिए तो वहीं क्रिस वॉक्स के खाते में 3 विकेट आए. स्टुअर्ट ब्रॉर्ड 2 विकेट लेने में कामयाब रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *