6666..मोहम्मद हफीज ने 413 स्ट्राइक से ठोके रन, रमीज के छक्कों के तूफ़ान से दहला इस्लामाबाद, जीती सईद अजमल की टीम
मेगा स्टार लीग का सातवाँ मैच LAHORE MAHARAJAS और इस्लामाबाद रॉयल्स के मध्य खेला गया. मैच में LAHORE MAHARAJAS ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस्लामाबाद रॉयल्स ने पहले खेलते हुए उमैर के 21 रन, उल्फत के 34 रन, फैसल के 28 रन की मदद से 10 ओवर में 09 विकेट पर 116 रन बनाये.
जवाब में LAHORE MAHARAJAS की तरफ से मोहम्मद हफीज ने 4 छक्के जड़ते हुए 413 के स्ट्राइक से 8 गेंद पर 33 रन बनाये. हुमांयू ने 10 गेंद पर 32 रन और रमीज इमरान ने 9 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 30 रन बनाये.
पिछले मैच का हाल
मेगा स्टार लीग का 6वां मैच PESHAWAR PATHANS और पिंडी बॉयज के मध्य खेला गया, मैच में PESHAWAR PATHANS की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 128/2 रन बनाये. PESHAWAR PATHANS की तरफ से सलामी बल्लेबाज अब्दुल रज्जाक ने 9 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 32 रन जड़ दिए.
PESHAWAR PATHANS के लिए अब्बास ने 30 रन और मिस्बाह उल हक़ ने 12 गेंद पर 21 रन (2 छक्के) बनाये. अफ्क्ल ने 26 रन का योगदान दिया. जवाब में PINDI BOYS ने 132 रन महज 8 ओवर में बनाकर मैच जीत लिया. PINDI BOYS की तरफ से तौफीक उमर ने 25 रन, अशफाक ने 31 रन, मुहम्मद आलम ने 31 रन और हमजा ने 18 रन जबकि रेहान ने 12 रन बनाये.