6,6,6,6 जड़ पाक बल्लेबाज ने मचाई तबाही, आखिरी ओवर में विंडीज को रौंदा, बाबर ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी
पाकिस्तान (Pakistan) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी| इसके साथ ही पाक ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त प्राप्त कर ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 306 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह गलत साबित हुआ। ओपनर बल्लेबाज काइल मैयर्स महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाई होप और ब्रूक्स ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए एक बड़ी शतकीय भागीदारी की। इस दौरान ब्रूक्स अपना अर्धशतक बनाकर 70 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
शाई होप अर्धशतक के बाद भी क्रीज पर बने रहे। उधर निकोलस पूरन 21 और ब्रेंडन किंग 4 रन बनाकर आउट हो गए। शाई होप अपना शतक पूरा करने में सफल रहे और 127 रन बनाकर आउट हुए। रोवमैन पॉवेल ने 32 और रोमारियो शेफर्ड ने 25 रन बनाकर विंडीज को 8 विकेट पर 305 रन तक पहुँचाया। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने फ़खर जमान का विकेट गंवा दिया। वह 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद इमाम उल हक और बाबर आज़म ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। इमाम 65 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आज़म एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
https://twitter.com/MultanSultans/status/1534608615369502720
https://twitter.com/SajSadiqCricket/status/1534628143859900418
बाबर आज़म ने अपना 17वां वनडे शतक भी पूरा कर लिया। वह 103 रन बनाकर आउट हुए। रिजवान भी उनके पीछे 59 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से पाकिस्तान के लिए मामला थोड़ा मुश्किल हुआ लेकिन खुशदिल शाह ने तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाकर पाकिस्तान को 4 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले।
Fastest to 17 ODI Centuries(by inns):
85 – Babar Azam*
98 – H Amla
112 – Kohli
113 – Warner
126 – FinchFastest to 1000 ODI runs as Captain (by inns):
13 – Babar Azam*
17 – Kohli
18 – ABDBabar breaks Kohli record of being fastest to smash 1000 ODI runs as Captain#PAKvWI
— SportsAmaze (@Sports_amaze) June 8, 2022
खुशदिल शाह और मोहम्मद नवाज ने कमाल दिखाया. खुशदिल ने रोमारियो शेफर्ड के पारी के 47वें ओवर में लगातार गेंदों पर 3 छक्के जड़े. फिर 49वें ओवर में 1 चौका और 1 छक्का भी लगाया. नवाज ने जेडन सील्स की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा. खुशदिल 23 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 41 रन बनाकर नाबाद लौटे. नवाज ने 6 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से नाबाद 8 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए जबकि जेडन सील्स, शेफर्ड और अकील हुसैन को 1-1 विकेट मिला.
