6666… इरफान पठान के तूफान में उड़े ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, ओझा ने ठोके 90 रन, भारत दूसरी बार फाइनल में
रोडसेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेड्स को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है. रायपुर में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. जवाब में इंडिया लीजेंड्स ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन बनाकर जीत हासिल की.
इंडिया लीजेंड्स की जीत के हीरो नमन ओझा और इरफान पठान रहे. सलामी बल्लेबाज ओझा ने 62 गेदों पर 7 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए. हांलकी दूसरी तरफ कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया. इस दौरान सचिन 10, रैना 11, युवराज 18, स्टुअर्ट बिन्नी 2 और यूसुफ पठान 1 रन बनाकर आउट हुए.
लेकिन इरफान पठान ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी. पठान ने मात्र 12 गेदों पर नाबाद 37 रन बनाए. जिसमें उन्होने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. पठान ने ओझा के साथ मिलकर 22 गेंदों पर 50 रन की आतिशी अटूट साझेदारी की.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए थे. इस दौरान कप्तान वाट्सन ने 30 और डोलन ने 35 रन की पारी खेलकर टीम को सधी हुई शुरूआत दी थी. मध्यक्रम में बेन डंक ने 46 रन की पारी खेली. आखिर में कैमरू व्हाइट ने 18 गेंदों पर 30 रन बनाए.
भारत की तरफ से मिथुन और यूसुफ पठान ने दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं एक विकेट राहुल शर्मा को मिला.