CRICKET

6664444..सेमीफाइनल में शाहिद अफरीदी ने मचाई तबाही, 250 के स्ट्राइक से कूट डाले रन, अब्दुल रज्जाक के बेटे का धमाका

मेगा स्टार लीग का दूसरा मैच KARACHI KNIGHTS और BALOCH WARRIORS के मध्य खेला गया. मैच में BALOCH WARRIORS की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची नाइट्स की तरफ से अली रज्जाक ने 7 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 19 रन बनाये.

वहीँ दुसरे सलामी बल्लेबाज तारीक महमूद 12 रन बनाकर आउट हुए. इंजमाम फ्लॉप रहे. ऐसे में शाहिद अफरीदी ने 17 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए 42 रन बनाये. अन्य कोई बल्लेबाज खास योगदान नही दे सका. कराची की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 97 रन बनाये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए BALOCH WARRIORS की टीम 8.4 ओवर में मैच जीतने में सफल रही. BALOCH WARRIORSकी तरफ से अदनान मलिक ने 17 गेंद पर 31 रन, अबीर अमजद ने 17 गेंद पर 24 रन और अली नासिर ने 11 गेंद पर 29 रन कूटे.

पहले सेमीफाइनल का हाल-

पाक में खेली जा रही MEGA STARS LEAGUE 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच पिंडी बॉयज और पेशावर पठांस के मध्य खेला गया. मैच में पिंडी बॉयज की टीम ने (PINDI BOYS won by 36 Run(s) (12/24/2022)) ने 36 रन से जीत दर्ज की.

पहले खेलते हुए पिंडी बॉयज की तरफ से सलमान ने 4 छक्के जड़कर 30 रन बनाये. वहीं अहमर अशफाक ने 8 गेंद पर 31 रन और माज खुर्रम ने 3 छक्के जड़ते हुए 34 रन बनाये. आखिर में मुस्तुफा ने 13 गेंद पर 30 रन और अब्दुल ने 3 गेंद पर 11 रन बनाये.

जवाब में PESHAWAR PATHANS की तरफ से जुल्कफिल ने 7 गेंद पर 30 रन, सामी खान ने 9 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 26 रन कूटे. मिस्बाह उल हक़ ने 17 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 29 रन कूटे. PESHAWAR PATHANS की टीम निर्धारित 10 ओवर्स में 115/8 रन बना सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *