666..ब्रैंडन मैकमुलेन की धुआंधार पारी बेकार, भारतीय बैटर ने 18 छक्के-चौके जड़ ठोका शतक, विंडीज को मिली जीत
ICC World Cup Qualifiers Warm-up matches 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तहत 15 जून को कुल मिलाकर पांच वॉर्म-अप मैच खेले गए। इस दौरान नीदरलैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और श्रीलंका की टीमों ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।
West Indies vs United Arab Emirates, 7th Match
हरारे (Takashinga Sports Club, Harare) में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने यूएई को 114 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विंडीज के तूफानी बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल ने 55 गेंद पर 8 छक्के जड़ते हुए 105 और निकोलस पूरन ने 74 रनों की धुआंधार पारी खेली।
भारतीय मूल के बासिल हमीद का शतक
जवाब में यूएई की टीम 9 विकेट खोकर 260 रन ही बना पाई। संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से मध्यक्रम के बल्लेबाज केरल मूल के बासिल हमीद 122 रन बनाकर नाबाद रहे। UAE का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नही खेल सका|
Zimbabwe vs Scotland, 8th Match
हरारे (Old Hararians Sports Club, Harare) में खेले गये मुकाबले में जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 38.2 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैंडन मैकमुलेन ने 49 रन बनाए। जिम्बाब्वे ने इस टार्गेट को 24.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। सिकंदर रजा ने सिर्फ 25 गेंद पर 44 रन बनाए।