CRICKET

666…’द फिनिशर’ रिंकू सिंह ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित-कोहली व धोनी का रिकॉर्ड, रैना-पांड्या भी छूटे पीछे

Australia tour of India, 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला केरल त्रिवेन्द्रम (Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram) के मैदान पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के आमंत्रण पर पहले खेलने उतरे भारत के टॉप ऑर्डर की जबरदस्त बल्लेबाजी के चलते टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 235/4 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में लक्ष्य भेदने से मेहमान टीम 44 रनों से चूक गई। टीम इंडिया ने जीत क साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

रिंकू सिंह ने दूसरे मैच में भी कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया| युवा सनसनी रिंकू सिंह ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। अलीगढ के रिंकू ने अपनी पारी में नाबाद रहते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए। रिंकू की यह पारी इस मैच में बेहद महत्वपूर्ण रही इसी की बदौलत भारत ने 235 रनों का स्कोर खड़ा किया।

भारत का टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सबसे बड़ा स्कोर है। 19वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई पेसर सीन एबट की पांच गेंदों को रिंकू सिंह ने बाउंड्री के पार पहुंचाया। सीन एबट के ओवर में बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने पूरी छह गेंदों का सामना किया और इस ओवर में 25 रन बटोरे। रिंकू सिंह ने सबसे तेज टी 20 पारी खेलने के मामले में धोनी-रैना और कोहली जैसे बल्लेबाज भी पीछे छोड़ दिए|

After 4 Innings for India in T20I सबसे ज्यादा एवरेज
128.00 – 𝗥𝗶𝗻𝗸𝘂 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵
96.00 – Rohit Sharma

भारत के T20I में 5 सबसे बड़े स्‍कोर

  • 260/5 बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
  • 244/4 बनाम वेस्‍टइंडीज, लौडरहिल, 2019
  • 240/3 बनाम वेस्‍टइंडीज, मुंबई, 2019
  • 237/3 बनाम दक्षिण अफ्रीका, गुवाहाटी, 2022
  • 235/4 बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम, 2023*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *