CRICKET

666… हिटमैन Rohit ने रचा इतिहास, 48 रन कूट तोड़े 5 विश्व रिकॉर्ड, बने सिक्सर किंग, वर्ल्डकप में सजा ताज

मैच (India vs Bangladesh, 17th Match) में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शुरुआत की। 257 रनों का पीछे करने उतरी भारतीय टीम के लिए गिल और रोहित की सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में पारी की शुरुआत की है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आज एक बार फिर से कप्तानी पारी खेलते हुए छक्के-चौके की झड़ी लगाते हुए टीम इंडिया को धाकड़ शुरुआत दिलाई। हालांकि, रोहित अपनी अर्धशतक से चूक गए और 48 के स्कोर पर पूल शॉट खेलकर आउट हो गये।

हिटमैन रोहित शर्मा ने 48 रन की पारी खेलकर 5 बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं। मैच (India vs Bangladesh, 17th Match) में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंद में 48 रनों की पारी खेली है। अपनी इस पारी में कप्तान रोहित ने 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं। इस छोटी सी पारी के बाद रोहित ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

रिकॉर्ड नंबर 1

रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप 2003 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित 4 मैच में 265 रन के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

रिकॉर्ड नंबर 2

इसके अलावा रोहित शर्मा एशिया में खेलते हुए 6000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।

रिकॉर्ड नंबर 3

रोहित ने तीसरा रिकॉर्ड आईसीसी वनडे विश्व कप मैचों में चेज करते हुए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। रोहित ने चेज करते हुए 13 मैचों में सबसे अधिक 771 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम था।

रिकॉर्ड नंबर 4

हिटमैन रोहित शर्मा ने चौथा रिकॉर्ड एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक छक्का जड़कर बना दिया है। रोहित ने एक साल में 61 छक्के जड़कर एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने 61 छक्के जड़कर इस मामले में इंग्लैंड के बल्लेबाज इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। मोर्गन ने एक साल में 60 छक्के जड़े थे।

रिकॉर्ड नंबर 5

इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने विश्व कप मैचों के 21 इनिंग में 1226 रन बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *