CRICKET

666..स्मृति मंधाना के तूफ़ान से दहली अंग्रेजों की सरजमी, 5 रिकार्ड्स किये कायम, 36 गेंद खेल दिलाई टीम को जीत

The Hundred Womens Competition 2023: इंग्लैंड में 1 अगस्त से द हंड्रेड वुमन टूर्नामेंट (The Hundred Womens Competition 2023) का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स महिला और सदर्न ब्रेव के बीच Trent Bridge, Nottingham में खेला गया। इस मुकाबले में सदर्न की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 36 गेंद पर 55 रनों की शानदार पारी खेली। सलामी बल्लेबाज Smriti Mandhana ने 6 चौके और 2 तूफानी छक्के लगाकर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई।

भारतीय टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इंग्लैंड में बल्ले से तबाही मचाई। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज Smriti Mandhana ने द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव के लिए कमाल की बल्लेबाजी की| सीजन के पहले मैच (Trent Rockets Women vs Southern Brave Women, 1st Match) में स्मृति ने 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। ओपनर मंधाना ने तूफानी बैटिंग करते हुए अपनी टीम को पहले ही मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Trent Rockets Women vs Southern Brave Women, 1st Match

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 100 बॉल में 7 विकेट खोकर 130 रनों पर सिमट गई| Trent Rockets Women vs Southern Brave Women, 1st Match में रॉकेट्स की टीम 27 रनों से मैच हार गई। मैच (Trent Rockets Women vs Southern Brave Women, 1st Match) में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए नेट सीवर ब्रंट के अलावा कोई दूसरी बल्लेबाज कमाल नही कर सका। टीम 130 रन बनाकर आलआउट हो गई। ब्रेव की तरफ से टेलर ने 3 विकेट जबकि Georgia Adams ने दो विकेट चटकाए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *