666..सिकंदर रजा ने 11 गेंद पर कूटे 50 रन, PCB ने की पैसों की बारिश, राशिद खान का गेंद व बल्ले से धमाल
Lahore Qalandars vs Quetta Gladiators, 18th Match: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium, Lahore) में पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के 18वें मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को शिकस्त दी।
मुकाबले में लाहौर ने 17 रनों से इस मैच में जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए लाहौर ने 148 रन बनाए। जवाबी पारी में खेलते हुए क्वेटा 7 विकेट पर 131 रन ही बना पाई। सिकन्दर रजा (Sikandar Raza) को मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया|
Lahore Qalandars vs Quetta Gladiators, 18th Match
लीग के 18वें मैच में क्वेटा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने आये लाहौर के ओपनर मिर्जा बैग और फखर जमान क्रमशः 2 और 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद इन्फॉर्म बल्लेबाज शफीक 15 और सैम बिलिंग्स 2 रन बनाकर चलते बने।
Rest of the batters – 68 runs
Sikandar Raza – 71* runsAn innings for the ages!pic.twitter.com/wOEnqIoGxh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 2, 2023
उनके बाद भी लगातार विकेट गिरे लेकिन सिकन्दर रजा ने मैदान पर कदम रखते ही तहलका मचा दिया। सिकन्दर रजा ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 34 गेंदों में 08 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 71 रन कूट दिए। राशिद खान ने 21 रन बनाए और लाहौर 148 रन बनाकर आउट हो गई। नवीन उल हक और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट हासिल किये।
Lahore Qalandars vs Quetta Gladiators, 18th Match
लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा की शुरुआत भी खराब रही और ओपनर बल्लेबाज यासिर खान 14 और विल स्मीड 32 रन बनाकर चलते बने। मार्टिन गप्टिल भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
सरफराज अहमद 27 रन बनाकर नाबाद रहे। निर्धारित 20 ओवर के खेल में क्वेटा टीम 7 विकेट पर 131 रन बना सकी। टीम के बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाए। लाहौर के लिए हारिस रऊफ ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये। राशिद खान 2 विकेट लेने में सफल रहे। Lahore Qalandars vs Quetta Gladiators, 18th Match में लाहौर ने जीत दर्ज की।