CRICKET

666..शाहीन अफरीदी के छक्कों से दहला NZ, बाबर के शतक के बाद उसामा की गेंदों का कहर, PAK ने जीता चौथा ODI

Pakistan vs New Zealand, 4th ODI: कराची (National Stadium, Karachi) में खेले गए चौथे वनडे (Pakistan vs New Zealand, 4th ODI) में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 102 रन से पराजित किया| इस तरह से पाकिस्तान ने कीवी टीम के विरुद्ध पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 334/6 रन बनाये| जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 43.4 ओवर में 232 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Pakistan vs New Zealand, 4th ODI

श्रृंखला के चौथे वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को 36 के स्कोर पर पहला झटका लगा| टीम के ओपनर फखर ज़मान 14 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बन गये। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद शान मसूद और कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतकीय साझेदारी की। शान मसूद 55 गेंदों में 44 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए।

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने 24 रन बनाये और 128 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद बाबर और आगा सलमान के बीच जबरदस्त शतकीय साझेदारी देखने को मिली। सलमान अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 58 रन बनाकर आउट हुए। इफ्तिखार अहमद ने भी 28 रनों की पारी खेली। बाबर ने शतकीय पारी खेलते हुए वनडे करियर का 17वां शतक जड़ने में कामयाब रहे।

बाबर आजम ने 117 गेंदों में 107 रन बनाये। मोहम्मद हारिस 17 और शाहीन अफरीदी 7 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे| ये सभी बल्लेबाज टीम के स्कोर को 334 तक ले गए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी न्यूजीलैंड को विल यंग और टॉम ब्लंडेल की ओपनिंग जोड़ी ने 36 रनों की शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज यंग 15 और ब्लंडेल 23 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे विकेट के लिए डैरिल मिचेल और कप्तान टॉम लैथम के बीच 83 रनों की साझेदारी हुई। मिचेल 34 रन बनाकर उसामा मीर का शिकार बने। लैथम ने 60 रनों की पारी खेली।

मार्क चैपमैन 46 रन बनाकर 201 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद विकेट गिरने के सिलसिला शुरु हुआ और टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 31 रन पर गंवा दिए। पाकिस्तान के लिए उसामा मीर ने चार और मोहम्मद वसीम ने तीन विकेट हासिल किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *