CRICKET

666.. गेल के तूफ़ान में उड़ी इरफ़ान पठान की टीम, कैलिस-रिचर्ड लेवी की आतिशी पारी, राहुल ने गेंद से मचाया धमाल

Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गेल ने एक बार फिर से आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को तेजतर्रार शुरूआत दिलाईदी। लीग के चौथे मैच (Bhilwara Kings vs Gujarat Giants, 4th Match) में जैक कैलिस के साथ रांची के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे गेल ने शुरूआत से ही भीलवाड़ा के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाए रखा। कैलिस जहां 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर आऊट हो गए थे तो वहीं, गेल ने 27 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन कि ताबड़तोड़ पारी खेली।

Bhilwara Kings vs Gujarat Giants मैच में गुजरात कि टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 172 रन का स्कोर खड़ा किया| मैच के दौरान 44 की उम्र में ही क्रिकेट में सक्रिय गेल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें छक्का लगाते वक्त क्रिस गेल का बैट टूटता नजर आ रहा है। भीलवाड़ा किंग्स के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में गेल ने गेंदबाज साइडबॉथम की गेंद पर उक्त शॉट लगाया जिसपर गेल का बल्ला हेंडल पर से टूट गया।

गुजरात के लिए गेल के अलावा रिचर्ड लेवी ने तेजी से 28 रन, अभिषेक ने 24 रन, खुराना ने 24 रन और केविन ओ ब्रायन ने 11 रन का योगदान दिया| इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका| Bhilwara Kings कि तरफ से जेसल कारिया ने 2 विकेट, राहुल शर्मा ने दो विकेट और बर्नवेल ने एक विकेट हासिल किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *