CRICKET

666.. आंद्रे रसेल के छक्कों से दहला दुबई, शाहरुख खान की टीम को दिलाई जीत, मुनरो की तूफानी पारी बेकार

International League T20, 2024: इंटरनेशनल लीग T20 2024 के 10वें मैच में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 16 गेंद शेष रहते 6 विकेट से पराजित किया। मुकाबले में पहले खेलते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 154/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। नाइटराइडर्स के अलिशान शरफू (47 गेंद, 4 छक्के, 82* रन) प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किये गये।

Abu Dhabi Knight Riders vs Desert Vipers, 10th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स को शुरुआत खराब रही| टीम को शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर झटके लगे जिससे देखते ही देखते 90 के स्कोर तक टीम के 5 विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स अपना खाता नहीं खोल पाए। वहीं, वानिन्दु हसरंगा 14 और शादाब खान 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कप्तान कॉलिन मुनरो ने 44 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। शेरफेरन रदरफोर्ड ने 21 गेंद पर 28 और शाहीन अफरीदी ने 10 गेंद पर 15 रन बनाये। इस तरह टीम 20 ओवेर्स में 150 पार का स्कोर बनाने में सफल रही। अबुधाबी नाइटराइडर्स की तरफ से इमाद वसीम और आंद्रे रसेल ने सबसे अधिक दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही|

टीम अबुधाबी ने 34 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। यहाँ से अलिशान शरफू ने इमाद वसीम (25) के साथ मिलकर टीम को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 113 तक पहुँचाया। इसके बाद शरफू और आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ रन बनाकर अपनी टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी। शरफू ने 47 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, रसेल ने भी 10 गेंदों में 03 छक्के जड़कर नाबाद 24 रन बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *