65 साल के हुए जावेद मियांदाद, आज तक नहीं टूटे उनके ये 5 महारिकॉर्ड, न० 1 है 46 साल से अटूट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने बीते रविवार को अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. पाक बल्लेबाज जावेद का जन्म 12 जून 1957 को कराची में हुआ. अपने करियर के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को कई अप्रत्याशित जीत दिलाई. उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे पहले 8 हजार टेस्ट रन बनाए. अपने करियर के दौरान जावेद मियांदाद ने कई रिकार्ड्स कायम किये. आइये जानें-
१- टेस्ट क्रिकेट में जावेद मियांदाद के नाम सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 1976 में 19 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए कराची टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था. तब मियांदाद ने 206 रन की पारी खेली थी. यह रिकॉर्ड आज भी उनके नाम कायम है.
२- पाकिस्तान के लिए सबसे पहले 8 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड जावेद के नाम है. आपको बता दें पाकिस्तान के लिए उनका करियर 1975 में वनडे फॉर्मेट से शुरू हुआ था और करीब सवा साल बाद 1976 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू भी किया था.
३- जावेद मियांदाद ने एक ऐसे रिकॉर्ड के क्लब में एंट्री की, जो उनसे पहले सिर्फ एक ही बल्लेबाज के नाम था. जहां इन दोनों के अलावा आज तक भी अन्य कोई नहीं पहुंच सका है. ये रिकॉर्ड है उनका टेस्ट औसत, जो 17 साल में 124 मैचों के दौरान कभी भी 50 से नीचे नहीं आया. मियांदाद के अलावा सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज हरबर्ट सटक्लिफ ही ऐसे बल्लेबाज थे, जिनका टेस्ट बैटिंग औसत कभी 50 से नीचे नहीं आया.
४- जावेद ने पाकिस्तान के लिए 1975 से 1996 तक सभी 6 वर्ल्ड कप खेले, जो एक रिकॉर्ड था. मियांदाद ने 124 टेस्ट में 52.57 की औसत से 8832 रन बनाए, जिसमें 23 शतक (6 दोहरे शतक) जमाए. वहीं 233 वनडे में उन्होंने 41.70 की औसत से 7381 रन भी बनाए, जिसमें 8 शतक और 50 अर्धशतक जमाए.
५- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मियांदाद ने सबसे अधिक 9 बार ऐसा किया है. 1987 में बनाया गया यह रिकॉर्ड आज भी कायम है. जावेद मियांदाद ने मार्च से मई 1987 के बीच यह कारनामा किया था. इस दौरान उन्होंने 9 वनडे मैच में 78, 78*, 74*, 60, 52, 113, 71*, 68 और 103 रन की पारी खेली थी.