CRICKET

6 गेंदों पर 6 छक्के लगा चुके हैं विश्व के ये 15 बल्लेबाज, लिस्ट में कई सारे भारतीय बल्लेबाज

6 गेंदों पर 6 छक्के, सुनकर ही मन रोमांचित हो उठता है तो जरा सोचिये जिन खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया होगा उनको कैसा महसूस हुआ होगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो अभी तक सिर्फ 3 बल्लेबाज ये कारनामा कर पाए हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में कई बल्लेबाजों ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं. इनमें 2 बार भारतीय बल्लेबाजों ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं. तो आइए जानते हैं कौन हैं ये बल्लेबाज जिन्होंने ये कारनामा अंजाम दिया और एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसको बनाने हर किसी के बस की बात नहीं हैं.

1. सर गारफ़ील्ड सोबर्स
सर गारफ़ील्ड सोबर्स नाम की ट्रॉफी ऐसे ही क्रिकेट की दुनिया में इतनी खास नही मानी जाती है. क्रिकेट के महान ऑल-राउंडर गैरी सोबर्स ने 31 अगस्त 1968 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के जड़कर ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे.

2. रवि शास्त्री- 
रवि शास्त्री ने 1984 में रणजी ट्रॉफी में बॉम्बे और बड़ौदा के मैच में बाएं हाथ के स्पिनर तिलक राज के एक ओवर में 6 छक्के जड़ के एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे आज से पहले सिर्फ सर गैरी सोबर्स ने ही किया था.

3. हर्शल गिब्स- दक्षिण अफ्रिका (2007)
एक तरफ जहां सर गैरी सोबर्स के बराबर पहुंचने में रवि शास्त्री को 16 साल लगे थे तो वहीं दूसरी ओर हर्शल गिब्स को ये कारनामा कर दिखाने में 22 साल लग गए. हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका के सल्लामी बल्लेबाज हैं, जिन्होने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे.

4. युवराज सिंह- भारत (2007)
साल 2007 एक ऐसा समय था जब भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व की सबसे खतरनाक टीम माना जाता था. उसी दौरान युवराज सिंह ने विश्व कप में इंग्लैंड के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदो पर बिना कोई रहम दिखाए मैदान के हर कोने में छक्के बरसाए थे.

5- शोएब मलिक
शोएब मालिक ने बाबर आजम के खिलाफ मलिक ने शाहिद आफरीदी फाउंडेशन के चैरिटी मैच के दौरान छह गेंदो में छह छक्के लगाए थे मलिक ने ये कारनामा बाबर आजम के ओवर में किया और मलिक ने 26 गेंदो में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी.

6. कीरेन पोलार्ड, वेस्टइंडीज (2007)
पोलार्ड ने साल 2019 में  श्रीलंका के स्पिनर अकीला धनंजय के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया था.

7. जॉर्डन क्लार्क
लंकाशायर के ऑलराउंडर जॉर्डन क्लार्क यह कारनामा करने वाले पांचवें प्रोफेशनल क्रिकेटर बने. 24 अप्रैल 2013 को उन्होंने सेकंड इलेवन मैच में यॉर्कशायर खिलाफ गुरमान रंधावा की गेंदों पर छह छक्के जड़ थे.

8. रॉस ह्विटले
रॉस ह्विटले ने कुछ ही दिन पहले (जुलाई 2017) नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में ओवर की लगातार गेंदों पर में 6 छक्के ठोंके. उन्होंने वारविकशायर की ओर से खेलते हुए ऐसा किया.

9. मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक ने हांग कांग में टी-20 लीग में इसी साल (मार्च 2017) उन्होंने छह लगातार गेंदों पर छक्के लगाए. लेकिन उनके ये छक्के पारी के 19वें और 20 ओवर में आए.

10. रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने 2017 में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर-डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नांमेंट में 1 ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था. जडेजा ने ऑफ स्पिन गेंदबाज नीलम वामजा के ओवर में यह करिश्मा कर दिखाया.

11. हजरतुल्लाह जाजई 
अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जाजई ने 2018 में यह कारनामा किया था. उन्होंने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (APL) टी-20 में काबुल जवानान की ओर से खेलते हुए बल्ख लेजेंड के गेंदबाज अब्दुल्ला मजारी के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे.

12. एलेक्स हेल्स
एलेक्स हेल्स ने नॉटिंघमशायर की तरफ से नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में वार्विकशायर के खिलाफ़ खेलेत हुए चयनकर्ताओ को अपनी छक्के जड़ने की क्षमता को दिखाया और अपनी टीम को जीत दिलाई.

13- मुरली गुडनेस
नविंदु ने महज 89 गेंदों में 109 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक ओवर में लगातार 7 छक्के भी जड़ दिए. दरअसल, गेंदबाज ने इस ओवर में एक नो बॉल डाल दी, इस पर भी नविंदु पसारा ने छक्का जड़ा. इस तरह उन्होंने कुल 6 गेंदों में 7 छक्के जड़ दिए.

14-जसकरण मलहोत्रा, यूएसए (2021)
अमेरिका की क्रिकेट टीम से खेलने वाले भारतीय मूल के बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं.जसकरन ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ सितंबर 2021 में 124 गेंदों पर 173 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इसी दौरान उन्होंने पारी के 50वे ओवर में पापुआ न्यू गिनी के तेज गेंदबाज गौडी टोका को 6 छक्के लगाए थे.

15- लियो कार्टर
न्यूजीलैंड के घरेलू टी20 मैच में भी एक ओवर में 6 छक्के लग चुके हैं. कैंटरबरी किंग्स के बल्लेबाज लियो कार्टर ने जनवरी 2020 में नॉर्दन नाइट्स के स्पिनर एंटोन डेवकिक के खिलाफ 6 छक्के जड़कर अपना नाम इस सूची में शामिल करवा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *