CRICKET

6 देशों में खेला और 32 फ्लाइट बदली, अब 123 दिन घर लौटेगा ये तूफानी बल्लेबाज़

वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज रॉवमैन पॉवेल (Rovman Powell) आईपीएल 2023 में शामिल होकर घर लौट गए. वे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा थे. उनकी टीम आईपीएल के 16वें सीजन के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. रॉवमैन पॉवेल 123 दिन यानी करीब चार महीने बाद घर गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 123 दिन या चार महीने, छह अलग-अलग देशों में खेलने, 32 फ्लाइट बदलने के बाद आखिरकार घर जाने का समय हो गया.

पॉवेल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. मगर इस सीजन उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. वे केवल तीन मैच खेल सके जिसमें वे सात रन बना सके. एक मुकाबले में उन्होंने बॉलिंग की थी और 18 रन देकर एक विकेट लिया था. पॉवेल दिल्ली के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले थे. उनका आखिरी मैच 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया था. इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठा दिया गया और पूरे सीजन वे बाहर ही रहे. दिल्ली के मैनेजमेंट ने उनकी बजाए दूसरे विदेशी प्लेयर्स को मौका दिया. दिल्ली का खेल भी इस सीजन काफी खराब रहा. टीम ने 14 में से पांच ही मुकाबले जीते और वह नौवें पायदान पर रही.

 

पॉवेल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे. तब उन्होंने शानदार खेल दिखाया था और 14 मैच में 149.70 की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए थे. वे टीम में फिनिशर के तौर पर खेल रहे थे. उन्हें दिल्ली ने 2022 मेगा ऑक्शन में 2.80 करोड़ रुपये में लिया था. वे हाल ही में वेस्ट इंडीज के टी20 कप्तान बने हैं. उन्होंने निकोलस पूरन की जगह ली है. पूरन ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.

 

कैसे हैं रॉवमैन पॉवेल के आंकड़े

29 साल के पॉवेल ने अभी तक 47 वनडे में 975, 58 टी20 इंटरनेशनल में 972 रन बनाए. इन दोनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल आठ विकेट लिए हैं. टी20 करियर में उनके नाम 167 मैच हो चुके हैं और 2946 रन बनाने के साथ ही वे 26 विकेट भी ले चुके हैं. वे दुनियाभर की कई टी20 लीग्स में खेलते है. इनमें कैरेबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, इंटरनेशनल लीग टी20, लंका प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *