CRICKET

6 छक्के जड़ मोईन अली ने मचाया बवंडर, इंग्लैंड ने वर्ल्डकप में जीता मैच, बटलर ने खेली तूफानी पारी

England vs Bangladesh, 6th Warm-up game: बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहटी (Barsapara Cricket Stadium, Guwahati) में इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG vs BAN) के मध्य वार्म-अप मैच खेला गया। बारिश की खलल की वजह से मुकाबला 37 ओवर का खेला गया| मुकाबले में (England vs Bangladesh, 6th Warm-up game) पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 37 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाये। DLS मेथड के जरिये इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य मिला| जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने लक्ष्य को 24.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। इंग्लैंड की इस जीत के हीरो 06 छक्के जड़ने वाले मोइन अली (Moeen Ali) रहे।

England vs Bangladesh, 6th Warm-up game

मैच (England vs Bangladesh, 6th Warm-up game) में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत ख़राब रही और सलामी बल्लेबाज लिटन दास 5 रन और कप्तान शान्तो 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गये गए|

हालांकि इसके बाद तन्जिद हसन और मेहदी हसन मिराज के बीच दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की शानदार साझेदारी हुई। तन्जिद हसन ने 44 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाये। मध्यक्रम में महमूदुल्लाह ने 18 रन बनाये| मेहदी हसन मिराज ने 10 चौके जड़ते हुए 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो डेविड विली और आदिल रशीद को 2-2 विकेट चटकाए।

डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज डेविड मलान 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये| दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बेयरस्टो ने 21 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 34 रन बनाये। मध्यक्रम में हैरी ब्रूक ने 17 और कप्तान बटलर ने 30 रन की तूफानी पारी।

हालांकि इसके बाद बांग्लादेश ने जबरदस्त वापसी की और एक समय पर इंग्लैंड टीम का स्कोर 114/5 हो गया। यहाँ से मोइन अली की तूफानी पारी देखने को मिली, तो जो रूट ने एक छोर संभाले रखा। मोइन अली ने 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 39 गेंदों पर 56 रन बनाये, जबकि जो रूट 26 रन बनाकर नाबाद रहे| इंग्लैंड ने मुकाबला (England vs Bangladesh, 6th Warm-up game) 4 विकेट से अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *