6 छक्के लगाकर स्टोईनिस ने लूटी महफिल, BBL में आया रनों का सैलाब, 35 गेद पर 211 की स्ट्राइक से ठोके रन
बिगबैश क्रिकेट लीग (Big Bash League 2022-23) में 23वां मैच मेबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers vs Melbourne Stars) के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर मेबर्लन स्टार्स (Melbourne Stars) ने मार्क्स स्टोईनिस (Marcus Stoinis) की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवर में 187 रन बनाए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज जोए क्लार्क (42) और थॉमस रोजर (30) ने पहले विकेट के लिए सधी हुई शुरूआत की. इसके बाद चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरी मार्क स्टोईनिस ने गर्दा उड़ा दिया. उन्होने 35 गेदों पर 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4 की मदद से 211 की स्ट्राइक से 74 रन की आतिशी पारी खेली.
पहला मैच सिडनी थंडर ने जीता
इससे पहले दिन के पहले मुकाबले में सिडनी थंडर ने हॉबर्ट ह्यूरिकेंस (Sydney Thunder vs Hobart Hurricanes) को 62 रनों से हरा दिया. हॉबर्ट ह्यूरिकेंस के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 228 रन बनाए. इसके जवाब में हॉबर्ट ह्यूरिकेंस 17 ओवर में 166 रन पर सिमट गई.
सिडनी थंडर के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आतिशी रूख अख्तियार किया. सलामी बल्लेबाज मैथ्य गाइक और एलेक्स हेल्स ने पहले तीन में 36 रन जोड़कर हॉबर्ट ह्यूरिकेंस के गेंदबाजों के होश उड़ा दिया. गाइक 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हेल्स ने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की पारी खेली. उन्होने अपनी पारी में 45 गेंदो का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्के लगाए.
इसके अलावा ओलिवर डेविस ने हॉबर्ट ह्यूरिकेंस के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाते हुए 5 चौके और 5 छक्के लगाए. डेविस 32 गेदों पर 65 रन की विस्फोट पारी खेलकर आउट हुए. जिसके चलते सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 228 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉबर्ट ह्यूरिकेंस की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. 17 ओवर में केवल 166 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए कप्तान मैथ्यू वेड ने 30 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्के लगाकर 67 रन बनाए. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.