CRICKET

59 रन बना पाकिस्तान से जीता बांग्लादेश, एशिया कप के फाइनल में मारी एंट्री, भारत से होगी खिताबी जंग

ACC Womens Emerging Teams Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने इमर्जिंग विमेंस एशिया कप के दुसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है. बांग्लादेश ने दूसरे सेमीफाइनल (Bangladesh A Women vs Pakistan A Women, Semi Final 2) में पाकिस्तान को 6 रन से पराजित किया. फाइनल में बांग्लादेश की टक्कर भारत से होगी. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में दोनों टीमों के मध्य जबरदस्त टक्कर हुई. लो स्कोरिंग मैच में आखिर में बांग्लादेश ने जीत हासिल की.

Bangladesh A Women vs Pakistan A Women, Semi Final 2

बारिश की वजह से दूसरा सेमीफाइनल (Bangladesh A Women vs Pakistan A Women, Semi Final 2) 9-9 ओवर का खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 9 ओवर में 7 विकेट पर 59 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 4 विकेट पर 53 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 21 रन नाहिदा ने बनाए. उनके अलावा राबिया खान ने नॉट आउट 10 रन की पारी खेली.

Bangladesh A Women vs Pakistan A Women, Semi Final 2

पहले खेलते हुए दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश टीम की 7 बल्लेबाज तो दोहरे अंक को भी पार नहीं कर पाई. पाकिस्तान की स्टार गेंदबाज फातिमा सना ने 10 रन देकर 3 विकेट और अनोशा ने 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए. 60 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश के मुकाबले ज्यादा मजबूत शुरुआत की. हालांकि पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाए.

नाहिदा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

एयमन फातिमा ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 18 रन बनाये. कप्तान फातिमा सना ने 8 गेंदों पर नॉट आउट 10 रन बनाए. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. राबिया ने 13 रन पर 2 विकेट लिए. वहीं नाहिदा को भी एक सफलता मिली. Bangladesh A Women vs Pakistan A Women, Semi Final 2 में नाहिदा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Bangladesh A Women vs India A Women, Final

फाइनल में अब बांग्लादेश और भारत के बीच बुधवार को टक्कर होगी. सेमीफाइनल में भारत की टक्कर श्रीलंका से थी. हालांकि बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया. रिजर्व डे पर भी मुकाबला खराब मौसम के चलते नहीं हो पाया. ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण भारतीय टीम ने सीधे फाइनल में एंट्री की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *