CRICKET

55 छक्के-चौके जड़ ठोके 441 रन, इंग्लिश बल्लेबाज ने खत्म किया 25 साल का सुखा, ब्रायन लारा को पछाड़ा

इंग्लैंड के 20 साल के बल्लेबाज फिनले बीन (finlay bean) ने घरेलू क्रिकेट में कमाल कर दिया. फिनले बीन (finlay bean) ने 441 रन जड़कर एक पल में कई सारे रिकॉर्ड धवस्त कर दिए. बीन ने यह कमाल काउंटी की दूसरी एकादश में नॉटिंघमशर के खिलाफ यॉर्कशर की तरफ से खेलते हुए किया.

मार्कस ट्रेस्कोथिक का 25 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

बीन ने अपनी पारी के दौरान 11 घंटे से भी ज्यादा समय तक बल्लेबाजी की. बीन (finlay bean) ने इसके साथ ही मार्कस ट्रेस्कोथिक का रिकॉर्ड तोड़ा. जिन्होंने 25 साल पहले समरसेट के खिलाफ 322 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही बीन (finlay bean) सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में लारा को भी पीछे छोड़ा.

यॉर्कशर ने 4 विकेट पर बनाये 814 रन

हालांकि लारा ने 400 रन की नाबाद पारी अन्तराष्ट्रीय लेवल पर खेली थी. बीन की पारी की बदौलत यॉर्कशर ने 800 रन से भी ज्यादा का स्कोर खड़ा किया. यॉर्कशर ने 4 विकेट पर 814 रन बनाकर पारी घोषित की. बीन (finlay bean) अपनी 441 रन की पारी में 518 गेंदों पर 52 चौके और 3 छक्के जड़े. आपको बता दें यॉर्कशर के लिए उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 72 रन का था.

Imageलारा के नाम है टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी की बात करें तो ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम है. विंडीज के पूर्व बल्लेबाज लारा ने 10 अप्रैल, 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेंदों पर 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद से कोई भी बल्लेबाज एक पारी में 400 रन नहीं बना पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *