CRICKET

52 छक्के-चौके, टीम इंडिया के नये रोहित-कोहली कॉम्बो ने ठोका हाहाकारी शतक, वाशिंगटन सुंदर ने दिलाई जीत

Central Zone vs South Zone, 15th Match: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) फिलहाल देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं. साउथ जोन की ओर से खेल रहे युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने मंगलवार को सेंट्रल जोन के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.

Deodhar Trophy 2023 में अर्जुन ने कई मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी स्पैल डाले हैं. पुड्डुचेरी में खेले गए मुकाबले (Central Zone vs South Zone, 15th Match) में अर्जुन ने सेंट्रल जोन के सेट बैटर को शतक पूरा करने से वंचित कर टीम को जबरदस्त झटका दिया. अर्जुन ने अपने 10 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किये.

Central Zone vs South Zone, 15th Match

मैच (Central Zone vs South Zone) में सेंट्रल जोन ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर निर्धारित 50 ओवर के खेल में 261 रन का स्कोर खड़ा किया. Central Zone vs South Zone, 15th Match में अर्जुन ने कप्तान वेंकटेश अय्यर की टीम के ओपनर यश दुबे को 77 रन के निजी स्कोर पर साई सुदर्शन के हाथों कैच कराकर साउथ जोन को बड़ी सफलता दिलाई.

यश अय्यर ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी में 99 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाया. मैच में जब यश बैटिंग कर रहे थे तब एक समय लग रहा था कि सेंट्रल जोन का स्कोर 300 के पार चले जायेगा. हालांकि गेंदबाजी करने आये अर्जुन ने यश को आउट कर सेंट्रल जोन के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपना दूसरा शिकार शिवम मावी को बनाया. Arjun Tendulkar ने मावी को साई सुदर्शन के हाथों लपकवाया. साउथ जोन के सामने 262 रन का लक्ष्य है. सेंट्रल जोन की ओर से यश दुबे ने सबसे अधिक रन बनाए जबकि वेंकटेश 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आईपीएल स्टार रिंकू सिंह 36 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

जवाब में SZONE ने 48.2 ओवर में 262 रन महज तीन विकेट खोते हुए बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. SZONE की तरफ से साईं सुदर्शन ने 136 गेंद पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 132 रन बनाये. वहीं जगदीशन ने 19 रन और रोहित रायुड ने 37 रन बनाये. वाशिंगटन सुंदर 43 रन बनाकर नाबाद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *