CRICKET

51 छक्के-चौके, रैना की सुस्त बैटिंग से आखिरी गेंद पर 1 रन से हारी टीम, स्मिथ व रजत भाटिया का छक्कों का तूफ़ान

Legends League Cricket 2023: लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) के आठवें मुकाबले में जैक कैलिस की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स ने सुरेश रैना के नेतृत्व वाली अर्बनाइजर्स हैदराबाद को आखिरी गेंद पर एक रन से हराया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्बनाइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Gujarat Giants vs Urbanrisers Hyderabad, 8th Match

देहरादून (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Dehradun) में खेले गये मुकाबले में गुजरात जायंट्स के कप्तान जैक कैलिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया| पहले खेलते हुए गुजरात टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 11 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। ओपनिंग करने आये कप्तान जैक कैलिस महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद क्रिस गेल और रिचर्ड लेवी ने पारी को आगे बढ़ाया। रिचर्ड लेवी ने तेजी से रन बटोरते हुए सिर्फ 19 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाए| वहीं दूसरे ओपनर गेल ने 26 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में रजत भाटिया ने 20 गेंद पर ताबड़तोड़ नाबाद 39 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। स्टुअर्ट बिन्नी ने 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी अर्बनाइजर्स हैदराबाद की शुरुआत भी खराब रही| श्रीसंथ की गेंद पर सिर्फ 8 रन के स्कोर पर ही मार्टिन गप्टिल पवेलियन लौट गए। इसके बाद ड्वेन स्मिथ ने धुआंधार पारी खेली। विंडीज बल्लेबाज स्मिथ ने 39 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान सुरेश रैना फ्लॉप रहे और 14 गेंद पर सिर्फ 13 रन ही बना पाए।

मिडिल ऑर्डर में पीटर ट्रेगो ने 25 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से धुआंधार 59 रन बनाकर टीम की मैच में वापसी कराई। हालांकि मैच (Gujarat Giants vs Urbanrisers Hyderabad, 8th Match) के आखिरी ओवर में श्रीसंत ने बेहतरीन गेंदबाजी करके अपनी टीम को एक रन से जीत दिला दी। श्रीसंथ ने 3 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *