CRICKET

5066 KM का सफर, 1 गेंद पर दो बार DRS, कप्तान बनते ही अश्विन ने दिलाई जीत, 10 बल्लेबाजों से बने सिर्फ 21 रन

Tamil Nadu Premier League 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग के तहत कोयम्बटूर (SNR College Cricket Ground, Coimbatore) में चौथा मैच खेला गया. डिंडीगुल ड्रैगंस ने लीग के चौथे मुकाबले में त्रिचि को 6 विकेट से हरा दिया. मैच (Dindigul Dragons vs Ba11sy Trichy, 4th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिचि की टीम 19.1 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई. वरुण चक्रवर्ती ने 21 रन पर 3 विकेट लिए. वहीं अश्विन ने 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रैगंस ने 31 गेंद पहले ही 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली.

Dindigul Dragons vs Ba11sy Trichy, 4th Match

पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिंडीगुल की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज जफ़र 4 रन बनाकर आउट हुए. टीम की तरफ से राजू ने 48 और राजकुमार ने 39 रन का योगदान दिया. अन्य कोइ बल्लेबाजी टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका.

कप्तान अश्विन ने अपपने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन दिये और 2 विकेट लिये. इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडिगुल ने पहले गेंदबाजी की और त्रिचि को सिर्फ 120 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया. वहीँ वरुण चक्रवर्ती ने 04 ओवर में 21 रन देकर 03 विकेट हासिल किये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए ड्रैगन्स की टीम ने 14.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 122 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. ड्रैगंस की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन सलामी बल्लेबाजी शिवम सिंह ने बनाए. वहीं बाबा इंद्रजीत ने 22 और आदित्य गणेश ने नाबाद 20 रन ठोके.भाटी दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाकर जबकि आदित्या 20 रन बनाकर नाबाद रहे.

मैच में त्रिचि की पारी के 13वें ओवर में अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे. अश्विन के ओवर की आखिरी गेंद पर त्रिचि के बल्लेबाज राजकुमार बड़ा शॉट नहीं खेल पाए. जैसे ही राजकुमार के खिलाफ कैच की अपील हुई तो अंपायर ने आउट दे दिया.

बल्लेबाज राजकुमार ने यहां पर DRS लिया. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले पर लगी ही नहीं थी. बैट जरूर पिच पर टकराया था. ऐसे में थर्ड अंपायर ने फैसले को पलटते हुए नॉट आउट दिया. जैसे ही मैदानी अंपायर ने अपना फैसला बदला, अश्विन ने खुद इस पर DRS लेकर सबको चौंका दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *