5 फ्लॉप भारतीय क्रिकेटर की पत्नियां हैं दूध से भी ज्यादा सफेद, खूबसूरती में दिखती है चाँद का टुकड़ा
क्रिकेट के चाहने वाले संसार में कोने कोने में फैले हुए हैं. क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके और फ्लॉप रहे. आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में 5 फ्लॉप खिलाड़ियों की पत्नियों के बारे में बताएंगे, जो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में-
मनोज तिवारी की पत्नी सुष्मिता रॉय
मनोज तिवारी की पत्नी क्रिकेटरों की पत्नियों में सबसे खुबसूरत और हॉट मानी जाती हैं. सुष्मिता रॉय अपने स्टाइलिए लुक के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं और फैन्स के बीच वह काफी पॉपुलर भी हैं.
क्रिकेटर मनोज तिवारी की पत्नी सुष्मिता रॉय हर वर्ष विदेश में छुट्टिया मनाने जाती है, और वहाँ फ़ोटोशूट जरुर कराती हैं.
स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लेंगर
स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिन्होंने मात्र 6 टेस्ट मैच, 14 वनडे मैच और 3 टी-20 मैच खेले हैं. इनका प्रदर्शन क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बहुत ही खराब रहा था, जिस कारण इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया.
विनय कुमार की पत्नी रिचा सिंह
घरेलु क्रिकेट की मजबूत टीमों में से एक कर्नाटक को अपनी कप्तानी में दो बार रणजी का खिताब दिला चुके आर विनय कुमार का खुद तो बेहद ही सिंपल लाइफ गुजारते हैं, लेकिन विनय कुमार की पत्नी रिचा सिंह पूरी तरह से स्टाइलिश और ग्लैमरस है.
विनय कुमार ने साल 2013 में नवंबर में शादी की है. विनय कुमार की शादी दिल्ली में रिचा सिंह के साथ हुई, रिचा सिंह वैसे तो वाराणसी की रहने वाली है.
परविंदर अवाना की पत्नी संगीता कसाना
परविंदर अवाना ने एक पुलिस इंस्पेक्टर लड़की से शादी की हुई है. आपकों बता दें, कि परविंदर अवाना की शादी 6 मार्च 2018 को ही हुई है और उन्होंने दिल्ली पुलिस में कार्यरत एक पुलिस इंस्पेक्टर से शादी की हुई है. परविंदर अवाना की पत्नी का नाम संगीता कसाना है.
बता दें, कि परविंदर अवाना का भारतीय टीम के लिए क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं चल पाया. वह भारतीय टीम के लिए मात्र 2 टी-20 मैच ही खेल पाये थे. जिसमे वह 11.83 की इकॉनामी रेट से रन दे बैठे थे. उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलते हुए एक भी विकेट हासिल नहीं हो पाया था.
अशोक डिंडा की पत्नी श्रेयासी रुद्रा
अशोक डिंडा की पत्नी श्रेयासी रुद्रा काफी खूबसूरत है और वह अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात देती है. श्रेयासी रुद्रा का जन्म एक बंगाली परिवार में 30 मई 1987 को हुआ था.
वह इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुकी है और वह एक एमएनसी कंपनी में इंजीनयर की पोस्ट पर कार्यरत है. श्रेयासी अपनी फिटनेस व अपनी खूबसूरती का पूरा ध्यान रखती है.