CRICKET

49 छक्के-चौके, अग्रेजों ने निकाला बांग्लादेश का नागिन डांस, टूटा 52 साल का रिकॉर्ड, रूट-बेयरस्टो का धमाल

वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में खेला जा रहा है। मुकाबले में बांग्लादेश के विरुद्ध इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का छठवां शतक ठोका| इसके अलावा मलान ने वर्ल्ड कप इतिहास का पहला शतक पूरा कर लिया है।

England vs Bangladesh, 7th Match

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 364 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 140 रन डेविड मलान ने बनाए। वहीं, जो रूट ने 68 गेंद पर 82 और जॉनी बेयरस्टो ने 59 गेंद पर 52 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज महेदी हसन ने चार, शोरिफुल इस्लाम ने तीन और शाकिब-तस्किन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Imageडेविड मलान ने रचा इतिहास

मैच (England vs Bangladesh, 7th Match) में शतकीय पारी के साथ ही इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान के नाम एक खास रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। डेविड मलान वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में छह शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। डेविड मलान से पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के नाम था। पाक बल्लेबाज इमाम उल हक़ ने 27 पारियों में छह वनडे शतक लगाए हैं। वहीं मलान ने महज 23 पारियों में 6 शतक जड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की।

वहीं बाबर आजम को वनडे फॉर्मेट में छह शतक तक पहुंचने के लिए 32 पारियों का सामना करना पड़ा था। बाबर आजम के अलावा उपुल थरंगा ने 29 और अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने 34 पारियों में इस आंकड़े को पार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *