CRICKET

45 चौके-22 छक्के, 23 गेंद पर 108 रन कूट स्टर्लिंग ने ठोका हाहाकारी शतक, भारतीय बल्लेबाज की मेहनत बेकार

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: बुलावायो (Bulawayo Athletic Club, Bulawayo) में खेले गये आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के 20वें मुकाबले में आयरलैंड ने यूएई को रौंदकर जीत दर्ज की। मैच (Ireland vs United Arab Emirates, 20th Match, Group B) में आयरलैंड की टीम ने यूएई को 138 रनों के अंतर से पराजित किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 4 विकेट पर 349 रनों का स्कोर खड़ा किया। यूएई की टीम जवाब में महज 211 रन पर सिमट गयी।

Ireland vs United Arab Emirates, 20th Match, Group B

मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया| आयरिश टीम के सलामी बल्लेबाज एंडी मैकब्रिन 24 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआती झटका जल्दी लगने के बाद बाद पॉल स्टर्लिंग और बैलबर्नी के बीच एक बड़ी साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने मिलकर यूएई के गेंदबाजों के विरुद्ध मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले। आयरिश बल्लेबाज बैलबर्नी 66 के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

सलामी बल्लेबाज स्टर्लिंग ने शतक जड़ने के बाद लगातार रन बनाए। स्टर्लिंग 134 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 8 छक्कों से 162 रन कूट दिए। हैरी टेक्टर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। इस तरह आयरलैंड ने 4 विकेट पर 50 ओवर में 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यूएई के लिए संचित शर्मा ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई के लिए मुहम्मद वसीम और आर्यंश शर्मा ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इसके बाद सलामी बल्लेबाज मोहम्मद वसीम 45 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद आर्यंश भी 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये। यहाँ से आयरिश गेंदबाजों के समक्ष यूएई के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चलते गए।

आखिर में सचिंत शर्मा ने 44 रन बनाये और अन्य बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। अंततः यूएई की टीम 211 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटन ने 2 विकेट हासिल किये। एंडी बैकब्रिन ने 2 विकेट व जॉर्ज डोकरेल और कैम्फर ने भी 2-2 विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *