42 चौके-9 छक्के, ऋषभ पन्त ने ठोका हाहाकारी तिहरा शतक, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रच डाला इतिहास
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Rajendra Pant ने चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए कमर कस ली है. Rishabh Rajendra Pant की फिटनेस में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. Rishabh Rajendra Pant हाल ही में दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में पांड्या के साथ दिखाई दिए. फैंस फिर से Rishabh Rajendra Pant को मैदान में चौके-छक्कों की बारिश करते हुए देखना चाहते हैं.
ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट में तिहरे शतक लगा चुके हैं. 2016 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के आकर्षक तिहरे शतक के बावजूद दिल्ली रणजी ट्राफी ग्रुप बी के ड्रा छूटे मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में बढ़त लेने में नाकाम रहा था. दिल्ली बनाम महाराष्ट्र मैच में Rishabh Rajendra Pant ने तिहरा शतक इतिहास रच दिया था.
बल्लेबाजों के लिये स्वर्ग बनी वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर पंत ने 308 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि दिल्ली का कोई भी अन्य बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाया. इस तरह से दिल्ली की टीम 590 रन पर आउट हो गई. जवाब में महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी दो विकेट पर 635 रन का विशाल स्कोर बनाकर समाप्त घोषित की थी.
पहली पारी के आधार पर इस तरह से महाराष्ट्र को दिल्ली पर 45 रन की बढ़त हासिल हुई. मुकाबले में महाराष्ट्र की पहली पारी में स्वप्निल गुगाले ने रिकॉर्ड नाबाद 351 रन की पारी खेली थी. Rishabh Rajendra Pant मैच के चौथे और आखिरी दिन के खेल का आकर्षण रहे थे. युवा बल्लेबाज पंत ने 514 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने 326 गेंदों का सामना करके 42 चौके और नौ छक्के जड़ते हुए रिकॉर्ड व अविश्वसनीय तिहरा शतक जड़ा था.
बायें हाथ के 19 वर्षीय बल्लेबाज Rishabh Rajendra Pant केवल चार रन से दिल्ली की तरफ से रणजी ट्राफी में सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए थे. रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रमन लांबा के नाम पर है. Rishabh Rajendra Pant को वरूण सूद (32) ने अच्छा सहयोग दिया. इन दोनों ने मिलकर दिल्ली की तरफ सातवें विकेट के लिये 182 रन की साझेदारी की. Rishabh Rajendra Pant तिहरा शतक जड़ इतिहास रच दी.