CRICKET

4 शतक-2 फिफ्टी, पाक बल्लेबाज ने 6 मैच में 614 रन ठोक मचाया बवंडर, अमला-कोहली भी छूटे कोसों पीछे

पाकिस्तान के 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर चल रहा है. बाबर आजम एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. उन्होंने बहुत कम समय में ही क्रिकेट जगत में अपना बड़ा नाम बनाया है.

हाल यह है कि मौजूदा समय में कई युवा बल्लेबाज उनको अपना पथ प्रदर्शक मानते हैं. पाकिस्तानी स्टार मौजूदा समय में घरेलू दौरे पर आई कैरेबियन टीम के साथ वनडे सीरीज में बीजी हैं. यहां भी आजम का बल्ला जमकर चल रहा है. बाबर आजम ने पहले वनडे मुकाबले में कैरेबियन टीम के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंद में 103 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली.

वहीं बाबर आजम ने दूसरे वनडे मुकाबले में भी कैरेबियन टीम की जमकर खबर लेते हुए 93 गेंद में पांच चौके और एक छक्का की मदद से 77 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. आजम के पास एक और शतक जड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन 77 रनों की पारी को शतकीय पारी में तब्दील नहीं कर पाए.

बता दें बाबर आजम का बल्ला इन दिनों वनडे क्रिकेट में आग उगल रहा है. जी हां वह अपनी टीम के लिए पिछली छह पारियों में चार शतक और दो अर्धशतक के बदौलत 614 रन बना बना चूके हैं.

बाबर के बल्ले से पिछले छह पारियों में निकले रन (139 गेंद में 158 रन, 72 गेंद में 57 रन, 83 गेंद में 114 रन, 115 गेंद में नाबाद 105 रन, 107 गेंद में 103 रन व 93 गेंद में 77 रन).

बात करें बाबर के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने पाक टीम के लिए 2015 से अबतक 88 मैच खेलते हुए 86 पारियों में 60.01 की एवरेज से 4441 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *