CRICKET

4 शतक-2 दोहरे शतक, 1 ट्रिपल सेंचुरी, 9 पारियों में ठोके 1195 रन, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया का टिकट

अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टी 20 घोषित की गयी है. वहीं इंग्लैंड के विरुद्ध एक टेस्ट मैच के लिए टीम का चुनाव किया गया ही. सेलेक्टर्स ने कई खिलाड़ियों को नजरंदाज किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है.

इस टीम का कप्तान केएल राहुल को चुना गया है. BCCI के द्वारा आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर लगातार रखी ही जा रही थी. टी 20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर जैसे कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

वहीं अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक दो नये चेहरे टीम में शामिल किये गये हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी की भी वापसी हुई है. वहीं कुछ क्रिकेटर्स को मायूसी हाथ लगी है. रणजी ट्राफी में धमाल मचाने वाले सरफराज खान को भी नजरअंदाज किया गया है.

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में छह मैचों में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे. रणजी ट्रॉफी में उनके आखिरी नौ स्कोर इस प्रकार हैं- नाबाद 71 (140 गेंद), 36 (39), नाबाद 301 (391), नाबाद 226 (213), 25 (32), 78 (126), 177 (210), 6 (9) और 275 (401).

हालाँकि सरफराज अब भी टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल नहीं हुए हैं. हाल ही में अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है. सरफराज खान को टेस्ट और टी 20 किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है.

सरफराज खान ने पिछली नौ पारियों में लगभग 200 की औसत से 1195 रन बनाये हैं. सरफराज खान ने इस दौरान 2 दोहरे शतक और एक तिहरा शतक जड़ा है.

भारत की टी 20 टीम-
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *