4 शतक-2 दोहरे शतक व 1 ट्रिपल सेंचुरी, 9 पारियों में ठोके 1195 रन, अब IPL में मचाया ग़दर, भारत को मिला नया धुरंधर!
आईपीएल के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली की टीम ने शानदार जीत दर्ज की. करो या मरो वाले मैच में दिल्ली की टीम ने लो स्कोर मैच में पंजाब को मात देकर लगभग प्ले ऑफ में जगह बना ली है. दिल्ली की जीत में ओपनर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की अहम भूमिका रही.
सरफराज ने 16 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 32 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. 24 वर्षीय सरफराज ने इस दौरान आईपीएल में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए. दिल्ली कैपिटल्स का सरफराज को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना फायदेमंद साबित हुआ.
सरफराज खान ने आते ही आक्रामक शॉट्स खेलना आरंभ कर दिया. सरफराज खान ने बिना किसी दवाब के बल्लेबाजी की. बता दें लियाम लिविंगस्टोन ने पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट कर पवेलियन भेज दिया था. सरफराज खान इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं.
To many more Scoops & Sweeps 💙
5️⃣0️⃣0️⃣ runs for Sarfaraz Khan in the #IPL 💪🏻#YehHaiNayiDilli | #IPL2022#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals | #PBKSvDC pic.twitter.com/4YRZteIhrv
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 16, 2022
रणजी ट्राफी में चमके थे सरफराज खान
रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में छह मैचों में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे. रणजी ट्रॉफी में उनके आखिरी नौ स्कोर इस प्रकार हैं- नाबाद 71 (140 गेंद), 36 (39), नाबाद 301 (391), नाबाद 226 (213), 25 (32), 78 (126), 177 (210), 6 (9) और 275 (401).
.
Sarfaraz Khan in Ranji Trophy since 2019 season:-
•Innings – 9
•Runs – 1195
•Average – 199.16
•100s – 4
•300s – 1
•200s – 3
•250+ Score – 2
•150+ Score – 4
•50s – 2Just Incredible Sarfaraz Khan. pic.twitter.com/v2BmliBRso
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 18, 2022
टीम इंडिया में मिल सकती है एंट्री
हालाँकि सरफराज अब भी टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल नहीं हुए हैं. सरफराज की फॉर्म को देखते हुए उन्हें अफ्रीका के विरुद्ध टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. सरफराज खान पिछले काफी समय से जबर्दस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सरफराज खान ने पिछली नौ पारियों में लगभग 200 की औसत से 1195 रन बनाये हैं. सरफराज खान ने इस दौरान 2 दोहरे शतक और एक तिहरा शतक जड़ा है.