39 साल के हुए डेल स्टेन, आज तक नहीं टूटे उनके ये 6 विश्व रिकॉर्ड, 2356 दिन तक रैंकिग में रहे नंबर 1 गेंदबाज
27 जून 1983 को साउथ अफ्रीका के फालाबोरवा में जन्में डेल स्टेन मिडिल क्लास परिवार से तालुक्क रखते थे. डेल स्टेन को शुरुआत से ही दौड़-भाग वाले खेल पसंद थे. यही वजह है कि वो शुरुआती दिनों में बगैर जूतों के ही गेंदबाजी की प्रैक्टिस किया करते थे.
स्टेन का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदा रहा. अपने क्रिकेट करियर के दौरान स्टेन ने कई माइल स्टोन तय किये. साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन कल (27 जून) अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. स्टेन के पिता विलियम स्टेन पेशे से मजदूर थे. विलियम तांबे की एक खदान में मजदूरी का काम करते थे. आइये जानते हैं उनसे जुड़े कुछ रिकॉर्ड-
1- डेल स्टेन की आक्रामक गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये दिग्गज गेंदबाज 2010 से 2015 तक आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिग में नंबर 1 पर रहा था. इससे पहले 2008 और 2009 में डेल स्टेन नंबर 2 के गेंदबाज थे.
2- डेल स्टेन दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 9 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया.साथ ही कम से 200 विकेट लेने के बाद उनका स्ट्राइक रेट (42.3) सबसे अच्छा है.3- इसके अलावा वह दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 500 से अधिक रन बनाये है. वे अब 119 पारियों में 1251 रन बना चुके है.
4- 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज थे. डेल स्टेन को अपनी पीढ़ी के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों और सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में से एक माना जाता है.
5- डेल स्टेन टी 20 में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज हैं. टी 20 में स्टेन ने 6.85 की इकॉनोमी से रन खर्च किये हैं. लिस्ट में दुसरे पायदान पर बुमराह हैं.
6- 2008 से 2014 तक लगातार 263 हफ्तों तक दुनिया का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. दिनों के लिहाज से अक्टूबर 2016 तक स्टेन 2356 दिनों तक दुनिया के नंबर एक गेंदबाज रहे तो द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से सर्वाधिक है.