CRICKETSPORTS

39 चौके 18 छक्के, बटलर-हेल्स के तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, बेकार गई वार्नर की पारी, टी20 में बने 408 रन,

रविवार को पर्थ में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. इंग्लिश ओपनर एलेक्स हेल्स और जोश बटलर ने दमदार शुरूआत देकर इसे गलत साबित कर दिया.

Image

बटलर और हेल्स ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े. इस बीच बटलर ने 68 रन और हेल्स ने 84 रन की पारी खेली. बटलर ने अपनी पारी में 32 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं हेल्स ने 51 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के जड़े.

Image

इन दोनो बल्लेबाजों के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन इलिस ने 3 विकेट लिए. एक-एक विकेट केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स और मार्कस स्टोईनिस ने लिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 200 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली. इसके अलावा मिशेल मार्श ने 36, मार्क्स स्टोईनिस ने 35 और मैथ्यू वेड ने 21 रन का योगदान दिया.

Image

वार्नर ने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के लगाए. स्टोइनिस ने 15 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा मार्श ने 26 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

अंतिम दो ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 22 रन की दरकार थी. लेकिन टोप्ले और कुरैन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को जीत से महरूम कर दिया. आखिर में इंग्लैंड ने 8 रन से बाजी मार ली.

 

इस मैच में दोनो पारीयों में 408 रन बने. जिसमें 39 चौके और 18 छक्के लगे. इंग्लैंड के लिए मार्कवुड ने 3 विकट लिए. कुरैन और टोप्ले को 2-2 सफलाए मिलीं. एक विकेट आदिल रशिद को मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *