CRICKET

36 छक्के-चौके, हार के साथ विदा हुए क्विंटन डी कॉक, एंडरसन ने जबड़े से छीनी जीत, चमका भारतीय मूल का धुरंधर

Big Bash League 2023-24: बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन (Big Bash League 2023-24) के 26वें मैच (Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes, 26th Match) में होबार्ट हरिकेन्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से हराया। मेलबर्न (Docklands Stadium, Melbourne) में खेले गये टेस्ट में पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 147/4 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेन्स ने 18.4 ओवर में 148/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स के सैम हैन (36 गेंद 51) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes, 26th Match

टूर्नामेंट के 26वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया| पहले ही ओवर में टीम का यह फैसला सही साबित हुआ। मेलबर्न रेनेगेड्स के ओपनर शॉन मार्श अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मौजूदा सीजन का अपना आखिरी मैच खेलने वाले अफ़्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक का खराब फॉर्म जारी रहा| कॉक 22 गेंदों में 20 रनों की धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। 50 के स्कोर पर जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क भी 26 रन बनाकर आउट हो गये।

शुरुआती झटकों से उभारते हुए जॉर्डन कॉक्स और जोनाथन वेल्स ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। कॉक्स अर्धशतक के करीब आकर 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं वेल्स ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, कप्तान विल सदरलैंड ने भी नाबाद 12 रन का योगदान दिया। होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से टिम डेविड, राइली मेरेडिथ, कप्तान नाथन एलिस और निखिल चौधरी ने एक-एक विकेट चटकाया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत भी निराशाजनक रही| टीम के ओपनर कालेब ज्वेल 13 रन बनाकर तीसरे ओवर में 27 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैकलिस्टर राइट भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए| मैकलिस्टर राइट सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। बेन मैकडरमॉट के रूप में टीम को 48 के स्कोर 23 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

विपरीत परिस्थिति में सैम हैन और कोरी एंडरसन के बीच जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली|सैम हैन और कोरी एंडरसन दोनों ने 65 गेंदों में 84 रन जोड़कर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। हैन 51 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए| वहीं एंडरसन अंत तक नाबाद रहे और 35 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। टिम डेविड ने भी नाबाद 6 रन बनाये। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए फर्गस ओ’नील ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *