34 साल के हुए अजिंक्य रहाणे, आज तक नहीं टूटे उनके ये 6 महारिकॉर्ड, नं० 1 पर हर भारतीय करेगा गर्व
टीम इंडिया के धुरंधर रहाणे आज (6 जून) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज रहाणे ने टीम इंडिया के लिए 82 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं. अजिंक्य रहाणे ने इन मुकाबलों में 4931 रन बनाए हैं.
टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन रहा है. वहीं रहाणे 90 वनडे मैचों में 2962 रन बना चुके हैं. रहाणे ने वनडे क्रिकेट में 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं. अजिंक्य रहाणे का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन रहा है. टीम इंडिया के इस कूल खिलाडी ने कई रिकॉर्ड कायम किये हैं. आइये जानें-
1- अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए जब भी शतक लगाया है, टीम को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा. रहाणे ने 15 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं.
2- रहाणे भारत के ऐसे अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने 5 या उससे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करते हुए एक भी मैच नहीं गंवाया है. भारतीय टेस्ट कप्तानों में विराट कोहली सबसे सफल रहे हैं. उन्होंने अब तक 65 टेस्ट में कप्तानी की, जिनमें से 38 मैच जीते और 16 हारे हैं.
3- अजिंक्य रहाणे 2000 के टेस्ट क्रिकेट में जीत वाले मैच में शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान (112 रन) हैं. इनके अलावा इस लिस्ट में ग्रीम स्मिथ का नाम है.
4- टेस्ट क्रिकेट में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 2015 में रहाणे ने 127 और 100 रन की नाबाद पारी खेली थी.
Happy Birthday to the Indian middle-order batsman Ajinkya Rahane.
8268 runs in 192 internationals
2020 Border Gavaskar Trophy Winner#HappyBirthdayRahane pic.twitter.com/8F72sE8RKP— Cricket Skyblogs.in (@SkyblogsI) June 6, 2022
5- सेना देशों के खिलाफ सर्वाधिक बार उच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. रहाणे ने यह कारनामा सेना देशों के विरुद्ध चार बार किया है. लिस्ट में अजित वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर और लक्ष्मण के नाम भी शामिल हैं.
6- रहाणे इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर दो बार 50 से अधिक स्कोर बनाया हो. दोनों मैचों में टीम को जीत मिली है. रहाणे ने 2014 में 103रन जबकि 2021 में 61 रन बनाये थे.