CRICKET

33 गेंद, 7 रन व 5 विकेट, शर्मा जी की बेटी ने इंग्लैंड को धोया, लेडी हिटमैन का धमाल, टीम इंडिया जीत के करीब

England Women tour of India, 2023: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai) में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले (IND-W vs ENG-W) में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मुकाबले के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 104.3 ओवर में 428 के स्कोर पर सिमटी| इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 35.3 ओवर में 136 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 292 रनों की लम्बी बढ़त के बावजूद भारतीय टीम ने फॉलोऑन नहीं दिया| दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स के समय तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 42 ओवर में 186/6 का स्कोर बना लिया था| इसके साथ ही टीम इंडिया की बढ़त 478 रनों की हो गई है। महिला क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य का रिकॉर्ड 410 का है।

पहले दिन के स्कोर 410/7 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को जल्द ही सातवां झटका लगा| 11 रन जोडकर 421 के स्कोर पर दीप्ति शर्मा 67 रन बनाकर आउट हो गयी। यहाँ से स्कोर में सिर्फ 7 रनों का ही इजाफा हुआ और शेष बचे विकेट गिर गए। गेंदबाज पूजा वस्त्राकर 10 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड की तरफ से लॉरेन बेल और सोफी एक्लेस्टन ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए।

जवाबी पारी में खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत ख़राब रही| पारी के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकली 11 रन बनाकर एक बार रेणुका सिंह का शिकार बनीं। कप्तान हीदर नाइट 11 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीं, टैमी ब्यूमोंट ने 10 रन का योगदान दिया। नताली शीवर और डेनियल वायट (19) ने इंग्लैंड के स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। 126 के स्कोर पर एमी जोंस (12) आउट हुईं और इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों की विकेटों की झड़ी सी लग गई। शीवर ने अर्धशतक जड़ा और 59 रन बनाकर 130 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हुईं। देखते-देखते ही इंग्लैंड की पूरी टीम 136 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 33 गेंद डालते हुए सबसे ज्यादा पांच और स्नेह राणा ने दो विकेट लिए।

चाय के बाद, दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज मंधाना ने 26 और शैफाली ने 33 रनों का योगदान दिया। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आई यास्तिका भाटिया 9 रन बनकर आउट हुईं, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स ने 27 रन बनाये। मध्यक्रम में हरफनमौला दीप्ति शर्मा भी 20 रन बनाकर चलती बनीं। हालाँकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 40 रन बना लिए हैं और वह अभी नाबाद हैं। वहीं उनके साथ पूजा वस्त्राकार (17*) भी थीं। इंग्लैंड के लिए चार्ली डीन ने चार विकेट हासिल किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *