CRICKET

32 गेंद 124 रन, सीन विलियम्स-क्रेग इर्विन ने ठोके हाहाकारी शतक, जिम्बाब्वे की वर्ल्डकप में धमाकेदार जीत

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर्स की शुरुआत हो गई है। ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 के पहले मैच (Zimbabwe vs Nepal, 1st Match) में ग्रुप ए में शामिल मेजबान ज़िम्बाब्वे ने नेपाल (ZIM vs NEP) को 8 विकेट के बड़े अंतर से पराजित किया।

मुकाबले में (Zimbabwe vs Nepal, 1st Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 50 ओवर में 290/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 44.1 ओवर में 291/2 का स्कोर बनाकर आसानी से मुकाबले में जीत दर्ज की। ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन को नाबाद 121 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दस टीमों के बीच खेले जाने वाले इस क्वालिफायर टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में रविवार को जिम्बाब्वे ने जीत के साथ आगाज किया। पहले खेलने उतरी नेपाल टीम के ओपनिंग बल्लेबाज कुशल भुर्तेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 चौके-2 छक्के ठोक 99 रन की पारी खेली। हालांकि दुर्भाग्य से कुशल शतक से महज 1 रन से चूक गए। नेपाल की तरफ से विकेटकीपर आसिफ शेख ने 66, कुशल मल्ला ने 41 और कप्तान रोहित पॉडेल ने 31 रन जड़े।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे के ओपनर जॉयलॉर्ड गुंबी जल्दी पवेलियन लौट गये| इसके बाद कप्तान क्रेग इरविन और चौथे नंबर पर उतरे सीन विलियम्स की धमाकेदार बल्लेबाजी से नेपाल के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। क्रेग और सीन ने शानदार शतक जड़ते हुए जिम्बाब्वे को जीत दिलाई।

क्रेग ने 128 गेंदों में 15 चौके-1 छक्का जड़ते हुए नाबाद 121 रन बनाए तो वहीं सीन विलियम्स ने महज 70 गेंदों में 13 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 102 रन जड़े। विलियम्स और इरविन ने चौके जड़ते हुए 32 गेंद पर 124 रन कूट दिए| इसी के साथ सीन विलियम्स जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रैंडन टेलर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2015 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ 79 गेंद में शतक जड़ा था।

जिम्बाब्वे की तरफ से क्रेग और सीन ने तीसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी कर 45वें ओवर में ही 8 विकेट से शानदार जीत दिला दी। बता दें कि नेपाल की युवा टीम पहली बार वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेल रही है। दस टीमों में जिम्बाब्वे, वेस्ट इंडीज, नीदरलैंड, यूएसए और नेपाल एक ग्रुप में हैं, जबकि दूसरे ग्रुप में आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और यूएई शामिल हैं। क्वालीफाई मैचों के बाद टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारत में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में दस टीमों के बीच मुकाबला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *