28 छक्के-34 चौके, 62 गेंद पर बने 304 रन, PSL में आई फखर जमान-शफीक के रनों की बारिश, टी 20 में बने 442 रन
Pakistan Super League, 2023: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium, Lahore) में पाकिस्तान सुपर लीग के रविवार को दो मुकाबले खेले गए। रविवार को पहले कुल 14वें मैच में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को शिकस्त दी।
वहीं दूसरे मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर ज़ाल्मी को पराजित कर जीत दर्ज की। मैच में फखर जमान (Fakhar Zaman) और अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) ने धुआंधार पारी खेली| वहीं तेज गेंदबाज व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पांच विकेट हासिल किये|
Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi, 15th Match
मैच में पेशावर के खिलाफ पहले खेलते हुए लाहौर ने पहले बल्लेबाजी की| Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi, 15th Match में ओःले खेलते हुए लाहौर ने 20 ओवर के खेल में 3 विकेट पर 241 रन का स्कोर खड़ा किया।
This is batting of the highest quality,It could be Kohli or Babar, such is the command.#PZvLQ #LQvsPZ #PSL2023 #PSL8 #HBLPSL2023 #HBLPSL8 #PSL08 #PZvsLQpic.twitter.com/laOOtqIlId
— Dr.Biolistic (@Dr_Biolistic) February 26, 2023
फखर जमान ने 45 गेंदों में 10 छक्के और तीन चौके जड़ते हुए 96 रन बनाए। उनके अलावा शफीक ने 75 रन (41 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) और सैम बिलिंग्स ने 47 रनों की पारी खेली। इस तरह लाहौर ने बड़ा स्कोर अर्जित किया। पेशावर के लिए वहाब रियाज ने 2 विकेट हासिल किये।
Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi, 15th Match
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पेशावर ने भी अच्छा मुकाबला किया। टीम के लिए अयूब ने 51 और कैडमोर ने 55 रन बनाए। राजपक्षे ने 24 और रोवमैन पॉवेल ने 20 रन बनाए।
इस तरह पेशावर ने 9 विकेट पर 201 रन बनाए। लाहौर के लिए शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट हासिल किये। जमान खान को 2 विकेट मिले। मैच में कुल 28 छक्के और 34 चौके लगे|