CRICKET

27 छक्के-34 चौके 413 रन, T20 में रिजवान-तमीम इक़बाल ने की छक्कों की बारिश, विंडीज बैटर ने ठोका शतक, टूटे कई रिकॉर्ड

Bangladesh Premier League 2023: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो मैच खेले गए। लीग के 31वें मैच में ढाका डोमिनेटर्स ने फार्च्यून बारिशल को 5 विकेट से पराजित किया। वहीं मंगलवार को खेले गये दूसरे मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने खुलना टाइगर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी।

Dhaka Dominators vs Fortune Barishal, 31st Match

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 31वें मैच (Dhaka Dominators vs Fortune Barishal, 31st Match) में फार्च्यून बारिशल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। फार्च्यून के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अनामुल हक रहे।

अनामुल हक़ ने खेली जबरदस्त पारी 

मैच (Dhaka Dominators vs Fortune Barishal, 31st Match) में हक ने 35 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा महमुदुल्लाह ने भी 39 रन का योगदान दिया। निचले क्रम से करीम जनत के बल्ले से 17 रनों की पारी आई। ढाका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आमिर हमजा रहे। उन्होंने दो विकेट हासिल किए।

शाकिब अल हसन ने तूफानी बॉलिंग

Dhaka Dominators vs Fortune Barishal, 31st Match में जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ढाका ने 5 विकेट पर 157 रन बनाते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मोहम्मद मिथुन ने सबसे अधिक 54 दिन बनाये| उनके अलावा सौम्य सरकार ने भी 37 रनों का योगदान दिया। फार्च्यून के लिए सबसे ज्यादा विकेट शाकिब अल हसन (दो विकेट) ने लिए।

Comilla Victorians vs Khulna Tigers, 32nd Match

बांग्लादेश लीग के 32वें मैच में खुलना टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया. खुलना के लिए तमीम इकबाल ने 61 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 95 रनों की पारी खेली।

विक्टोरियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी कर खुलना टाइगर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया टाइगर्स की ओर से तमीम इकबाल शतक से चूक गए। तमीम  61 गेंदों में 95 रनों की पारी खेल सके। इसके अलावा शाई होप ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। 210 रनों का पीछा करने उतरी विक्टोरियंस ने 10 गेंद रहते जीत हासिल कर ली। मोहम्मद रिज़वान ने इस मैच में 73 रनों की पारी खेली। वही जॉनसन चार्ल्स ने शतक जड़ा।

मोहम्मद रिज़वान ने ठोका तूफानी शतक

इनके अलावा शाई होप के बल्ले से भी 55 गेंदों पर 5 चौके और सात गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 91 रनों की पारी आई। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए कोमिला विक्टोरियंस ने लिटन दास का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन मोहम्मद रिज़वान ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की और 39 गेंदों में 8 चौके और चार आकर्षक छक्के जड़ते हुए 73 रन बनाए।

जॉनसन चार्ल्स ने ठोका शतक

उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स जॉनसन चार्ल्स ने भी 56 गेंदों में 11 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 107 रन बनाते| जॉनसन चार्ल्स ने शतकीय  पारी खेलकर टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई| इस तरह से कोमिला विक्टोरियंस की टीम 10 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 213 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *